कार में भी चार्ज कर सकते हैं लैपटॉप जानिए कैसे ?

By Anoop Kumar Singh
|
WhatsApp's new feature, Swtich from voice call to video call

जब कभी भी आप छुट्टियों में किसी ट्रिप पर अपनी कार से जाते हैं तो उसमें सबसे बड़ी मुश्किल ये आती है कि लैपटॉप को आखिर चार्ज कैसे किया जाए? अब आपको इसके लिए परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि इंटेक्स ने एक ऐसा कार इन्वर्टर चार्जर लांच किया है जो कार की बैटरी पॉवर 12-14V DC को 200V AC में बदल देगा. अब इसकी मदद से आप सफ़र के दौरान कभी भी अपना लैपटॉप/मैकबुक चार्ज कर सकते हैं. इसके अलावा इस डिवाइस में और भी कई बेहतरीन फीचर्स हैं. तो फिर देर किस बात की आइए जानते हैं इसकी खासियतें।

 
कार में भी चार्ज कर सकते हैं लैपटॉप जानिए कैसे ?

इंटेक्स कार इन्वर्टर DC-200 एक पोर्टेबल डिवाइस है और इसका आकर किसी छोटे डस्टबिन जैसा है. आप इसे आसानी से कार में मौजूद ग्लास होल्डर में रख सकते हैं. इसके निचले हिस्से में एक फैन लगा हुआ है जो इन्वर्टर को ठंडा रखने में मदद करता है. बहुत ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने पर यह इन्वर्टर थोडा गर्म हो जाता है. अगर आप ज्यादा करंट इससे विड्राल कर रहे हैं तो ये और ज्यादा गर्म होने लगता है लेकिन उससे कोई परेशानी नहीं होती है. चार्जर के उपरी हिस्से में एक ढक्कन है जिसमें आपके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले सारे पोर्ट मौजूद हैं. इसमें एक 3-पिन वाला प्लग भी है जिससे 220 वोल्ट का आउटपुट मिलता है. इसके अलावा दो यूएसबी पोर्ट हैं जिसमें एक पर 2.4A लिखा है और दूसरा 0-2.4A ऑटो रेंज के साथ है.

 
कार में भी चार्ज कर सकते हैं लैपटॉप जानिए कैसे ?


इन दोनों यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल आप मोबाइल को चार्ज करने के लिए भी कर सकते हैं. इसके बगल में सिगरेट लाइटर स्लॉट है जिसमें आप चाहें तो कार चार्जर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे ऑन/ऑफ करने के लिए एक छोटा सा सफ़ेद स्विच दिया गया है साथ ही एक एलइडी इंडिकेटर भी है जिससे आप ऑन/ ऑफ का पता लगा सकते हैं. इसकी डिजाईन और बिल्ड क्वालिटी बहुत ही शानदार और मजबूत है. इस कार चार्जर प्लग के साथ एक केबल भी मिलती है जो आसानी से कार के सिगरेट लाइटर स्लॉट तक जाती है.

कार में भी चार्ज कर सकते हैं लैपटॉप जानिए कैसे ?


फीचर्स :
  • लैपटॉप और अन्य चीजें चार्ज करने के लिए 3-पिन एसी प्लग
  • स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए 2.4A के दो यूएसबी पोर्ट
  • एक कार चार्जर/ सिगरेट लाइटर स्लॉट

अन्य फीचर्स की बात करें तो 200W रेटिंग का यह चार्जर 250W से लेकर 500W तक का अधिकतम आउटपुट दे सकता है. इसके अलावा यूएसबी पोर्ट की रेटिंग 5V 3.4A है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Intex Technologies has enhanced its mobile accessories vertical with the launch of the multi-purpose Car Inverter Charger - DC-200 - for professionals on the move.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X