फॉलो करें ये टिप्स नॉर्मल फोन भी मिनटों में हो जाएगा चार्ज!

By Agrahi
|

इन दिनों आपको मार्केट में एक से एक स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे। फीचर्स और स्पेसीफिकेशन में इनका कोई तोड़ नहीं है। स्मार्टफोन कंपनियां अब अपने फोन बैटरी की क्षमता के लिए भी काफी सजग हो गई हैं। कई स्मार्टफोन आपको 5000 mAh बैटरी के भी मिलेंगे।

जरा संभल कर! कहीं डिजिटल आँखें देख तो नहीं रहींजरा संभल कर! कहीं डिजिटल आँखें देख तो नहीं रहीं

बैटरी की पॉवर ज्यादा हों एके बावजूद भी एक समस्या है जो यूजर्स को झेलनी पड़ती है। यह समस्या है फोन की चार्जिंग की। हालाँकि आज कई फोन आपको क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ भी मिल जाएंगे। लेकिन ज्यादा बैटरी पॉवर और क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाले इन फोन्स की कीमत भी काफी ज्यादा होती है।

इमरजेंसी में ट्राई करें ये 4 टिप्स, बढ़ जाएगी फोन की बैटरी लाइफइमरजेंसी में ट्राई करें ये 4 टिप्स, बढ़ जाएगी फोन की बैटरी लाइफ

आप अपने साधारण स्मार्टफोन को भी जल्दी चार्ज कर सकते हैं, यदि आप दी गई ये ट्रिक्स फॉलो करें। आइए जानते हैं कैसे होगा ये चमत्कार-

एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करें

एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल करें

फोन यदि स्लो चार्ज होता है तो आप एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन में एयरप्लेन मोड को ऑन कर दें।

फ़ास्ट होने लगेगी चार्जिंग

फ़ास्ट होने लगेगी चार्जिंग

आप देखेंगे कि आपका फोन बेहद फ़ास्ट चार्ज हो रहा होगा। फोन चार्ज होने के बाद ध्यान रहे कि आप एयरप्लेन मोड ऑफ कर दें।

एयरप्लेन मोड ऑफ कर दें
 

एयरप्लेन मोड ऑफ कर दें

एयरप्लेन मोड में आपको न ही कोई कॉल प्राप्त होती है न ही मैसेज। इसे ऑफ करके ही आप फोन का इस्तेमाल कर पाएंगे।

फोन ऑफ करें

फोन ऑफ करें

इसके अलावा आप फोन को चार्ज करने के दौरान ऑफ भी कर सकते हैं।

जल्दी चार्ज हो जाएगा फोन

जल्दी चार्ज हो जाएगा फोन

फोन को ऑफ करने से भी चार्जिंग जल्दी होती है। चार्ज होने के बाद फोन को ऑन कर दें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Have you ever wonder why your phone takes so much of time in charging. If this troubling you so much then see here is How to charge your normal smartphone fast.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X