EPF Balance: इन तरीकों से ऑनलाइन चेक करें ईपीएफ बैलेंस

|

सरकारी या प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों का हर महीने PF कटता हैं। इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ/EPFO) सभी कर्मचारियों को ऑनलाइन या एसएमएस या मिस्ड कॉल के जरिए ईपीएफ बैलेंस चेक किया जा सकता है। आप ईपीएफओ पोर्टल का उपयोग करके या अपने मोबाइल पर UMANG ऐप (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) का उपयोग करके ईपीएफ बैलेंस (EPF Balance) के माध्यम से चेक कर सकते हैं।

EPF Balance: इन तरीकों से ऑनलाइन चेक करें ईपीएफ बैलेंस

ऑनलाइन ईपीएफ बैलेंस (EPF Balance) कैसे चेक करें

ईपीएफ बैलेंस चेक करने के लिए चार ऑप्शंस है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं। इसमें आप UMANG, ईपीएफओ पोर्टल, एसएमएस और मिस्ड कॉल के माध्यम से कर सकते हैं।

EPFO पोर्टल के माध्यम से पीएफ बैलेंस कैसे देखें

आप इन स्टेप्स को फॉलो करके EPFO ​​पोर्टल में अपने EPF बैलेंस को चेक कर सकते हैं:

स्टेप 1: सबसे पहले ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं या सीधे इस लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अब इसके बाद Service सेक्शन में Employees को सेलेक्ट करें।

स्टेप 3: इसके बाद नए वेबपेज पर सर्विसेज अंदर के Member Passbook पर क्लिक करें।

स्टेप 4: इसके बाद आपको साइन इन के पेज पर ले जाएगा।

स्टेप 5: अब इसके बाद Select Member ID पर क्लिक करें और फिर EPF बैलेंस चेक के लिए View Passbook को चुनें।

UMANG ऐप के माध्यम से EPF बैलेंस कैसे देखें

आप अपने मोबाइल पर उमंग ऐप (UMANG App) को इंस्टॉल करके भी ईपीएफ बैलेंस चेक को आसानी से चेक कर सकते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा लॉन्च किया गया उमंग ऐप, एक अनूठा प्लेटफॉर्म है जो ईपीएफ बैलेंस चेक करने, आधार इत्यादि जैसी विभिन्न सरकारी सेवाओं तक एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता हैं।

स्टेप 1: यदि आपके पास उमंग ऐप नहीं है, तो इसे Google Play Store, Apple App Store या Windows Store से डाउनलोड कर लें।

स्टेप 2: ऐप को इंस्टॉल कर दें और उसको लॉन्च कर दें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन को पूरा करें।

स्टेप 3: अब होमपेज पर ईपीएफओ ऑप्शन के तहत Employee Centric Services के ऑप्शन पर जाएं।

स्टेप 4: अब आपको View Passbook पर क्लिक करें। अब यहाँ अपना यूएएन दर्ज करें और Get OTP पर क्लिक करें।

स्टेप 5: अब मैसेज में मिले ओटीपी को दर्ज करें और फिर लॉगिन पर क्लिक करें और स्क्रीन पर ईपीएफ बैलेंस और व्यू पासबुक पर जाएं।

एसएमएस के माध्यम से ईपीएफ बैलेंस (EPF Balance) देखें

यदि आपका यूएएन नंबर एक्टिव है यानी आपके पैन, आधार और बैंक से जुड़ा होना चाहिए। तो आप SMS के माध्यम से ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 'EPFOHO UAN LAN' लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा।

मिस्ड कॉल के माध्यम से ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें

इन दोनों ऑप्शन के अलावा आप मिस्ड कॉल के माध्यम से भी अपने पीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं। आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल करके भी ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

इस प्रकार अगर आपका भी पीएफ (PF) कटता है, तो आप EPFO पोर्टल, UMANG ऐप या SMS और मिस्ड कॉल के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन ईपीएफ बैलेंस को चेक कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
How to Check EPF Balance Online Using These Easy Steps

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X