PF अकाउंट बैलेंस को कैसे चेक करें...!

|

कोरोना महामारी के चलते कई लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। ऐसे में कई लोगों को अपने प्रोविडेंट फंड (पीएफ) का पैसा निकालना पड़ा है, तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें पीएफ अकाउंट से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं है। इसमें सबसे ज़रुरी होता है कि पीएफ अकाउंट का बैंलेंस कैसे चेक किया जाए। हालांकि, कई सारे ऐसे तरीके हैं जिनसे पीएफ अकाउंट का बैलेंस पता लगाया जा सकता है लेकिन हम आपको सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

 
PF अकाउंट बैलेंस को कैसे चेक करें...!

मिस कॉल से जानें पीएफ बैलेंस

 

ये तरीका होता है मिस्ड कॉल। जी हां आपको सिर्फ अपने फोन से एक मिस कॉल करना है, इससे आपको पीएफ अकाउंट बैलेंस पता चल जाएगा। इसके लिए आपको अपने पीएफ अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करना है। इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपको अपने अकाउंट में मौजूद पीएफ के पैसे की जानकारी मिल जाएगी।

SMS से पीएफ बैलेंस जानने के लिए इस नंबर पर मैसेज करें

इसके अलावा आप एसएमएस के ज़रिए भी पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। हालांकि इन दोनों सेवाओं के लिए आपका यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) एक्टिव होना चाहिए। यदि आप एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस जानना चाहते हैं तो EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा। इस सेवा का लाभ आप हिन्दी, अंग्रेजी, पंजाबी समेत 10 भाषाओं में उठा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आप हिन्दी में आप बैलेंस जानना चाहते हैं तो EPFOHO UAN HIN टाइप करके 7738299899 पर मैसेज कर दें।

अलग-अलग भाषाओं के लिए अलग-अलग कोड हैं जो निम्नलिखित हैं।

1. अंग्रेजी के लिए कोई कोड नहीं है
2. हिन्दी- HIN
3.पंजाबी - PUN
4. गुजराती - GUJ
5. मराठी - MAR
6. कन्नड़ - KAN
7. तेलुगु - TEL
8. तमिल - TAM
9. मलयालम - MAL
10. बंगाली - BEN

 
Best Mobiles in India

English summary
Many people have lost their jobs due to the Corona epidemic. In such a situation, many people have to withdraw money from their provident fund (PF), then there are some people who do not have much information related to the PF account. The most important thing in this is how to check the balance of a PF account.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X