मोबाइल नेटवर्क की 4G क्षमता को ऐसे करें चेक

|

अक्सर कॉल पर बात करने के दौरान कॉल कटने पर या डिस्टर्बेंस होने पर हम लोग नेटवर्क को दोष देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये दिक्कत आपके डिवाइस में हो सकती है? जी हां,अक्सर समस्या हैंडसेट की होती है। दरअसल, फोन का नेटवर्क स्ट्रेंथ कमजोर होने के कारण कॉलिंग और डाटा के अलावा अन्य समस्या होने लगती हैं।

मोबाइल नेटवर्क की 4G क्षमता को ऐसे करें चेक

हम जब भी फ़ोन लेते हैं तो उसकी कीमत, कलर, कैमरा, फीचर्स आदि देखते हैं लेकिन नेटवर्क स्ट्रेंथ को नहीं देखते। हालांकि उस वक्त आप इसे चेक नहीं कर सकते लेकिन बाद में इसे चेक किया जा सकता है। कैसे?, ये हम इस आर्टिकल में बताएंगे।

मोबाइल नेटवर्क क्या है..?

मोबाइल में नेटवर्क स्ट्रेंथ बताता है कि आपके फोन में किस तरह का सिग्नल आ रहा है। यह आपके कॉलिंग और डाटा सहित नेटवर्क आधारित दूसरी सर्विसेज की क्वालिटी इस पर निर्भर होती है। नेटवर्क स्ट्रेंथ को dBm से मापा जाता है। dBm यानि decibel-milliwats। हरेक 3 dBm से नेटवर्क की ताकत दोगुनी होती है।

नेटवर्क स्ट्रेंग्थ का एरिया

वहीं अगर नेटवर्क स्ट्रेंग्थ 6 dBm है तो एरिया दोगुना कवर होता है। मान लीजिए आपके फोन में -83 dBm नेटवर्क है और यदि वह -80 हो जाता है तो ताकत दूगनी हो गई और यदि -77dBm हो गया तो उसका कवरेज ऐरिया दोगूना हो जाएगा। मतलब ये कि dBm जितना कम होता है उतना ही ये अच्छा होता है।

नेटवर्क स्ट्रेंथ कैसे जांचे

एंड्रॉयड फोन के लिए:

1- सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
2- वहां से आपको अबाउट फोन का चुनें और क्लिक करें।
3- फिर स्टेटस के ऑप्शन पर जाएं।
4- आपको कई ऑप्शन्स दिखई देंगे लेकिन आपको सिम कार्ड स्टेटस को चुनें। इसे क्लिक करते ही नया विंडो ओपन होगा। यहां नीचे आपको सिग्नल स्ट्रेंथ दिखाई देगा।

सिग्नल स्ट्रेंथ चेक करने के लिए...

अब आप जान पाएंगे कि सिग्नल स्ट्रेंथ कैसा है। बता दें कि कुछ स्मार्टफोन में ये तरीका अलग हो सकता है। खासतौर पर चीनी ब्रांड्स में। तो इसके लिए आपको फ़ोन के अबाउट फोन में जाना होगा। फिर स्टेटस पर क्लिक करें और उसके बाद नेटवर्क पर जाने से सिग्नल स्ट्रेंथ पता चल जाएगी।
कौनसी सिग्नल स्ट्रेंथ बेहतर है।

सिम पर निर्भर नेटवर्क

अगर आपकी सिम 3G है तो 50 से -79 dBm नेटवर्क स्ट्रेंथ बेस्ट है। वहीं -80 से -89 dBm है तो भी ठीक है और -90 से -99 dBm को औसत माना जा सकता है। इसी तरह 4जी नेटवर्क के लिए -90 dBm तक का सिग्नल बहुत अच्छा कहा जा सकता है। जबकि -91 से -105 dBm तक ठीक माना जा सकता है। इसी तरह -106 से -110 dBm नेटवर्क स्ट्रेंथ औसत है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whenever we use a phone, we first check the network of that phone. If it is good, then you can easily call someone or use the Internet. If you want to check the signal strength of the network in your mobile, then you read this article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X