WhatsApp पर ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेट्स कैसे जानें

|

हाल ही में भारतीय रेलवे ने अपनी आईआरसीटीसी ऐप और वेबसाइट को अपग्रेड किया था। अपग्रेडेशन के बाद आईआरसीटीसी को पहले की तुलना में और भी ज्यादा इंटरैक्टिव बनाया गया था। हालांकि पिछले कुछ सालों से लगातार रेलवे अपनी सर्विसेज को बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। यूजर्स को टिकट बुक करने का ट्रेन का रनिंग स्टेटस जानने के लिए सिर्फ एक क्लिक करना होता है। घर बैठे-बैठे सारे काम कर पाते हैं।

WhatsApp पर ट्रेन की लाइव रनिंग स्टेट्स कैसे जानें

वर्तमान की बात करें तो कोरोना वायरस की वजह से भारतीय रेलवे सीमित रेलों का ही परिचालन कर रहा है। जिसकी वजह से लंबी दूरी तय करने वाले ट्रेन रेलवे स्पेशन बनकर चल ही है और व्यस्त रूटों पर क्लोन स्पेशन ट्रेनें चल रही है। इसके अलावा रेलवे की कोशिश है कि यात्री टिकट के लिए रेलवे स्टेशन पर भीड़ में इक्ट्ठा ना हो। कोरोना महामारी से बचने और साथ की समय की बचत करने के लिए आप घर से ही टिकट की बुकिंग करें।

ट्रेन रनिंग स्टेटस कैसे पता लगाएं

आपको स्टेशन पर जाकर ट्रेन का इंतजार न करना पड़े। इसीलिए आप अपनी ट्रेन का रनिंग स्टेटस चेक करते रहें। इसके लिए Railofy और MakeMyTrip के ज़रिए आप ट्रेन रनिंग स्टेटस व्हाट्सऐप पर ही जान सकते हैं। अगर आपको नहीं पता है कि व्हाट्सऐप पर किस तरह से ट्रेन रनिंग स्टेटस की जानकारी मिलती है तो हम आपको इसके लिए कुछ आसान से स्टेप्स बताने जा रहे हैं।

Railofy के जरिए WhatsApp पर ऐसे मिलेगी जानकारी

Step 1: सबसे पहले अपने फोन में Railofy का वाट्सऐप नंबर (+91-9881193322) सेव करें।
Step 2: इसके बाद WhatsApp ओपन करें और Railofy के नंबर पर टैप करके चैट विंडो पर जाएं।
Step 3: चैट विंडो में अपने 10 डिजीट का PNR नंबर टाइप करके Railofy के नंबर पर भेजें।
Step 4: इसके बाद Railofy PNR नंबर पर दर्ज ट्रेन की रनिंग स्टेटस के बारे में आपको व्हाट्सऐप पर जानकारी दे देगा।

MakeMyTrip के जरिए WhatsApp पर ऐसे मिलेगी जानकारी

Step 1: इसके लिए भी आपको MakeMyTrip का WhatsApp नंबर (+91-7349389104) अपने फोन में सेव करना होगा।
Step 2: अब व्हाट्सऐप पर MakeMyTrip की चैट विंडो ओपन करें।
Step 3: चैट विंडो में अपने 10 डिजीट का PNR नंबर MakeMyTrip को सेंड करें।
Step 4: इसके बाद आपको WhatsApp पर ही ट्रेन की रनिंग स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Due to Corona virus, Indian Railways is operating limited trains. Due to which trains running long distances are already running as railway stations and clone special trains are running on busy routes. Apart from this, the railways is trying not to get crowded at the railway station for passenger tickets. To avoid the Corona epidemic and save time, book your tickets from home.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X