किसी दूसरे इंसान का व्हाट्सऐप कैसे चेक करें

|

अपनी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस की वजह से व्हाट्सऐप खासा फेमस है। इसके अलावा व्हाट्सऐप के और भी अन्य फीचर्स हैं जो इसे और भी खास बनाते हैं। फास्ट मैसेंजिंग के साथ साथ व्हाट्सऐप पर मैसेज जाने पर टिक, डिलीवर होने पर डबल टिक और सीन होने पर ब्लू टिक हो जाता है। यानि ब्लू टिक आने पर हम समझ जाते हैं कि हमारे मैसेज को पढ़ Blog लिया गया है।

किसी दूसरे इंसान का व्हाट्सऐप कैसे चेक करें

व्हाट्सऐप की एक खास ट्रिक

वहीं, ऐप में ऐसा भी फीचर है जिससे इस ब्लू टिक का हाइड किया जा सकता है। इसे रीड रिस्प्टि कहा जाता है। जिसे लोग ऑफ कर देते हैं। इसके बाद आपको नहीं चल पाएगा कि आपका मैसेज रीड हुआ है या नहीं। लेकिन हमारे पास एक ऐसी ट्रिक है जिससे आप रीड रिस्प्टि ऑफ होने के बाद पता लगा सकेंगे कि वो व्यक्ति कब ऑनलाइन आया, कब ऑफलाइन हुआ और मैसेज सीन किया या नहीं। यहां तक आपको ऑनलाइन आने पर नोटिफिकेशन भी प्राप्त होगा। खास बात ये है कि इसके लिए आपको सामने वाले के फोन में कुछ भी छेड़खानी करने की ज़रुरत नहीं है, बस आपको अपने फोन में एक ऐप को डाउनलोड करना है।

कैसे करें दूसरे का Whatsapp चेक

1) आपको अपने फोन में व्हाट्स लॉगिन लास्ट सीन (WhatLogin: online last seen) को डाउनलोड करना होगा।

2) ऐप को ओपन करें। और जिसके व्हाट्सऐप पर नज़र रखना चाहते हैं, उसका नंबर भरें।

3) इसके बाद नीचे दिए गए ट्राई फ्री का विकल्प मिलेगा उसे क्लिक करें। इसका पेड संस्करण भी है जिसमें कुछ और फीचर्स दिए जाते हैं। परंतु आप फ्री में ही पहले चेक कर लें जिससे कि आपके लिए कितना उपयोगी है पता चल जाए।

4) इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक विंडो ओपन होगी जहां आप पता लगा सकेंगे कि वो व्यक्ति कब ऑनलाइन आया। आपके इसके लिए नोटिफिकेशन भी रिसीव होंगे।

5) वहीं, आप चाहें तो इसमें एक साथ कई प्रोफाइल को ऐड करने का ऑप्शन है। इसके साथ ही लॉगिन अलर्ट की पूरी चार्ट ऐप में बन जाती है जिसे आप देख सकते हैं।

खैर, बताते चलें कि हालांकि इस तरह दूसरे के व्हाट्सऐप पर नज़र रखना गलत है लेकिन आप इसका सही इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे अपने टीनेज बच्चों पर नज़र रख सकते हैं। या किसी ऐसे व्यक्ति को पकड़ सकते हैं जो आपसे झूठ बोलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
We have a trick that will allow you to find out when the person has come online, when he has gone online, when he has gone offline and whether or not he has sent the message. You will also get notifications when you come online. The special thing is that for this you do not need to tamper with anything in the front phone, just you have to download an app in your phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X