क्या आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है...? ऐसे करें चेक...!

|

सरकार ने आधार कार्ड को देश के हर नागरिक की पहचान के तौर पर अनिवार्य बनाया था। इसके बाद आधार कार्ड को कई जगहों पर वेरिफिकेशन के लिए भी ज़रूरी बनाया गया। आधार कार्ड को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के द्वारा जारी किया गया है, जिसमें आपके बायोमैट्रिक डेटा जैसे फिंगरप्रिटंस और रेटिना स्कैन की डिटेल होती है। आधार कार्ड की सुविधा आने के बाद लोगों को अपनी आईडी प्रूफ के लिए ढ़ेर सारे फॉर्म्स भरने के झंझट से छुटकारा मिल गया है।

क्या आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो रहा है...? ऐसे करें चेक...!

आधार कार्ड की सुरक्षा जांच कैसे करें...?

हालांकि, आधार कार्ड एक सराहनीय कदम है क्योंकि आपका पूरा डेटा एक जगह लिंक होने के कारण कोई भी फेक आइडेंटिटी नहीं बना सकता है। सरकार ने सब्सिडी या दूसरी सरकारी सुविधाओं का लाभ पाने के लिए भी आधार कार्ड को जरुरी बना दिया। अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न भरना चाहते हैं, गैस कनेक्शन चाहते हैं, लोन चाहते हैं या कोई भी सुविधा चाहते हैं तो आधार कार्ड अनिवार्य है। जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक बैंक अकाउंट, सिम खरीदने के लिए अब आपको आधार कार्ड की जरुरत नहीं पड़ती है।

ऐसे में, अगर आपको संदेह है कि आपके आधार कार्ड का दुरुपयोग किया जा रहा है तो UIDAI के जरिए आप ऑनलाइन ही पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां और कब-कब इस्तेमाल हुआ है।

यह भी पढ़ें:- अब Aadhaar अपडेट हिस्ट्री कर सकेंगे डाउनलोड, ऐसे करें यूज नया फीचरयह भी पढ़ें:- अब Aadhaar अपडेट हिस्ट्री कर सकेंगे डाउनलोड, ऐसे करें यूज नया फीचर

ऐसे करें चेक कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है-

स्टेप 1- सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको My Aadhaar > Aadhaar services section पर क्लिक करना होगा और वहां आपको "Aadhaar Authentication History" ऑप्शन दिखाई देगा।

स्टेप 2- यहां आप अपना आधार नंबर भरें और captcha भरने के बाद "Send OTP" के विकल्प पर क्लिक करें. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको SMS के जरिए OTP मिलेगा।

यह भी पढ़ें:- जानें कब और कहां इस्तेमाल हुआ है आपका आधार कार्डयह भी पढ़ें:- जानें कब और कहां इस्तेमाल हुआ है आपका आधार कार्ड

स्टेप 3- पहले विकल्प "Authentication type" से आप ऑथेन्टिकेशन रिकवेस्ट जैसे बायमैट्रिक, डेमोग्राफिक, ओटीपी को चेक कर सकते हैं. दूसरे विकल्प "Date range" से आपको अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल होने वाले तारीख को सिलेक्ट करना है. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त हुए OTP को भर दें. ध्यान रहें कि OTP मात्र 10 मिनट बाद ही खत्म हो जाता है इसीलिए ज्यादा वक्त न लगाएं. इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें।

स्टेप 4- तीसरा स्टेप पूरा करने के बाद, आपको आधार ऑथेन्टिकेशन रिक्वेस्ट की एक लिस्ट दिखाई देगी। जिसमें आप ये जान सकेंगे कि आपके आधार कार्ड का कहां और कब इस्तेमाल हुआ है. आप इस फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं, जिसको पासवर्ड के द्वारा प्रोटेक्ट किया गया होगा। आप इसे अपने नाम के पहले चार लेटर्स (CAPS में) और जन्म साल को भरने के बाद ही खोल सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- आधार पर यह भी पढ़ें:- आधार पर "सुप्रीम" फैसला, अब हर जगह जरूरी नहीं होगा आधार कार्ड

अगर आपको अपने आधार कार्ड के इस्तेमाल में कोई भी गड़बड़ी नजर आए तो तुरंत ही ईमेल के ज़रिए या फिर टोल फ्री नंबर के जरिए UIDAI से संपर्क करें।

ईमेल- [email protected]

टोल फ्री नंबर- 1947

इसी तरह तकनीकी दुनिया की हर ख़बर, टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानने के लिए आप गिज़बोट से जुड़े रहें। सभी लेटेस्ट ख़बरों को जानने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते हैं। फेसबुक पेज के जरिए आपको सभी ताज़ा ख़बरों के साथ-साथ नए फोन के रिव्यू, अनबॉक्सिंग, टिप्स एंड ट्रिक्स की कई वीडियो भी देखने को मिलती रहेंगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Aadhaar card is a commendable step because no one can create any reason for your identity due to your data being linked in one place. In such a situation, if you suspect that your Aadhaar card is being misused, through UIDAI, you can find out online where and where your Aadhar card has been used.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X