गूगल क्रोम ऐप में Cache और ब्राउज़िंग हिस्ट्री कैसे साफ़ में

|

जब हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और गूगल पर कोई सर्च करते हैं तो हमारी मोबाइल की स्पीड भी स्लो हो जाती है क्योंकि ब्राउज़र में हिस्ट्री, ब्राउज़र डाटा, कैशे इत्यादि जमा हो जाते हैं। इस कारण इंटरनेट की स्पीड तथा मोबाइल की स्पीड भी स्लो हो जाती हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि गूगल क्रोम (Google Chrome) में कैशे (Cache) और ब्राउजर हिस्ट्री को कैसे Clear किया जा सकता है।

 
गूगल क्रोम ऐप में Cache और ब्राउज़िंग हिस्ट्री कैसे साफ़ में

इसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताएं जिनको फॉलो करके आप ब्राउजर की हिस्ट्री और कैशे को डिलीट कर सकते हैं।

 

गूगल क्रोम ऐप में Cache और ब्राउज़िंग हिस्ट्री कैसे साफ़ में

- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम के ऐप को ओपन करें।

- यहां आपको ऊपर 3 डॉट दिखाई देंगे, उस पर आपको क्लिक करना होगा।

- इसके बाद सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां पर क्लिक करना होगा।

- फिर इसके बाद आपको Privacy and security का ऑप्शन दिखाई देगा उसपर क्लिक करना है।

- उसपर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा Clear Browsing data का।

- Clear browsing data पर टैप करने के बाद आपको यह पूछेगा कि आपको क्या क्या साफ़ करना।

- यहाँ आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई देंगे - Browsing history, Cookies and site data और Cached images and files का।

- और ऊपर दाएं साइड में Advanced के नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा। वहाँ पर टैप करके आप यह चुन सकते है कि आपको डाटा कब का साफ़ करना।

- आप पिछले एक घंटे, 24 घंटे, 4 दिन, 7 दिन और ऑल टाइम का डाटा हटा सकते है। आप अपने अनुसार कोई एक चुन लें।

- यदि आप इसमें से कोई एक को साफ़ करना चाहते है तो उसके पीछे टिक बॉक्स पर टैप करें और अगर सभी को करना है या दो को करना है तो पीछे टिक करके नीचे Clear Data के बटन पर क्लिक कर देना।

इस प्रकार आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में Google Chrome ऐप के ब्राउजिंग डाटा और कैशे को आसानी से साफ़ कर सकते है। ऐसा करने पर आपके इंटरनेट स्पीड पर जरूर फर्क पड़ेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
When we use the Internet and do a search on Google, then the speed of our mobile also slows down because history, browser data, cache, etc. get stored in the browser. Due to this internet speed and mobile speed also get slow. So today we will tell you how to clear cache and browser history in Google Chrome.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X