Video Compress: अगर किसी वीडियो की साइज है बहुत बड़ी, तो ऐसे करें कम

|

आपके साथ भी कई बार यह होता होगा कि आप कोई वीडियो भेजना चाहते हैं लेकिन उसकी साइज बहुत बड़ी है और आप चाहते हैं कि उस वीडियो की साइज को कम किया जाए। तो आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप वीडियो की साइज को ऑनलाइन कमप्रेस कर सकते हैं। और फिर उसी वीडियो को आप किसी को भी व्हाट्सएप या किसी अन्य तरह से भेज सकते हैं।

Video Compress: अगर किसी वीडियो की साइज है बहुत बड़ी, तो ऐसे करें कम

How to reduce video file size online - वीडियो फाइल की साइज को कम कैसे करें

किसी भी वीडियो की साइज को छोटा करने के लिए हमने नीचे एक प्रोसेस बताया जिसको फॉलो करके आप अपने वीडियो की साइज को कम कर सकते हैं।

Step 1 - सबसे पहले अपने मोबाइल या डेस्कटॉप में कोई ब्राउज़र ओपन करें।

Step 2 - इसके बाद freeconvert.com पर जाएं या फिर यहां क्लिक करके भी आप जा सकते हैं।

Step 3 - इसके बाद उस वेबसाइट का पेज ओपन हो जाएगा। हालांकि यह थर्ड पार्टी वेबसाइट है, इसलिए यहां पर ऐड भी दिखाई देंगे।

Step 4 - इसके बाद आपको Choose Files का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर टैप करके आप उस वीडियो को डाल सकते हैं जिसकी साइज को आप कम करना चाहते हैं।

Step 5 - वीडियो को सेलेक्ट करने के बाद Compress Now! का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर टैप करना है और फिर इसमें थोड़ा समय लगेगा। जैसे ही कंप्लीट होगा आपको डाउनलोड का बटन दिखेगा। उस पर क्लिक करके कम किए गए वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रकार आपके वीडियो कि साइज काफी हद तक कम हो जाएगी हैं और आप उस वीडियो को आसानी से व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं या फिर किसी अन्य माध्यम से भेज सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
If you also want to reduce the size of the video, then this trick is very useful for you. In this, you can easily reduce the size of your video.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X