NetFlix को अपने टीवी से ऐसे करें कनेक्ट, और फ्री में देखें एक्सक्लूसीव मूवी और वेब सीरीज

|

आज इंटरनेट पर नेटफिलिक्स के बारे में काफी लोग काफी कुछ सर्च कर रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आज नेटफिलिक्स अपने प्लेटफॉर्म पर सभी सेवाएं मुफ्त दे रहा है। ये मुफ्त सेवा आज और कल रात तक चलेगी। आपको बता दें कि आज लोग ये भी सर्च कर रहे हैं कि नेटफिलिक्स को अपने मोबाइल फोन से टीवी पर कैसे चलाएं। आइए हम आपको बताते हैं।

NetFlix को अपने टीवी से ऐसे करें कनेक्ट, और फ्री में देखें एक्सक्लूसीव मूवी और वेब सीरीज

आप अपने एंड्रॉयड या एप्पल मोबाइल फोन को बहुत सारे टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद आप मोबाइल पर दिखने वाली नेटफिलिक्स के कंटेंट को टीवी की बड़ी डिस्प्ले में देख सकते हैं। ऐसा करने के लिए काफी सारे तरीके हैं। आइए हम आपको आसान तरीका बताते हैं।

एंड्रॉयड फोन और टैबलेट से कनेक्ट करने के लिए

क्रोमकास्ट बिल्ट-इन को कनेक्ट करके इस्तेमाल करें

ऐसे टीवी जिसमें क्रोमकास्ट बिल्ट इन की सुविधा होती है, उसे आप अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं, और मोबाइल में कास्ट होने वाली चीज को अपने टीवी में कास्ट कर सकते हैं यानि टीवी में देख सकते हैं। आपको बता दें कि Philips, Polaroid, Sharp, Skyworth, Soniq, Sony, Toshiba, और Vizio समेत बहुत सारे और आजकल के काफी सारे स्मार्ट टीवी में क्रोमकास्ट बिल्ट-इन की सुविधा होती है।

अपने एंड्रॉयड मोबाइल डिवाइस से कास्ट करने के लिए

1. सबसे पहले आप नेटफिलिक्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल करें

2. नेटफिलिक्स में साइन इन करने के बाद आपको Cast के आइकॉन को चुनना होगा, जो आपको स्क्रीन के दाहिने तरफ में ऊपर और निचे की तरफ मिलेगा।

3. वहां पर आपको वैसे सभी डिवाइस का ऑप्शन मिलेगा, जो वहां पर क्रोम कास्ट से कनेक्ट हो सकते हैं। आप उस डिवाइस को चुनें, जिसमें आप नेटफिलिक्स कंटेंट देखना चाहते हैं।

4. उसके बाद आप उस टीवी शो या मूवी को चुनें, जिसे आप देखना चाहचे हैं तो आप Play के ऑप्शन पर क्लिक करें

अब आप फास्ट फॉरवर्ड, रिवाइंड, पॉज़, ऑडियो को बदलना या सबटाइटल की सेटिंग करना जैसे सभी चीजों को अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं और नेटफिलिक्स के कंटेंट को अपने टीवी में आसानी से देख सकते हैं। नेटफिलिक्स की फ्री सर्विस दो मजे़दार तरीके से देख सकते हैं और अपने दिसंबर के पहले वीकेंड को खास बना सकते हैं।

एक्सटर्नल केबल का इस्तेमाल करके भी करें कनेक्ट

आप अपने मोबाइल को एक डेटा केबल के जरिए भी अपने टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं, और मोबाइल के कंटेंट को टीवी में देख सकते हैं। हालांकि ये केबल कनेक्शन मोबाइल डिवाइस के आउटपुट और टीवी के इनपुट रिक्वाइरमेंट पर डीपेंड करता है।

अपने एंड्रॉ.ज फोन और टैबलेट को टीवी से कनेक्ट करने के लिए आपको एक केबल की जरूरत होगी जो आपके फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकें। आपको बता दें कि आजकल ऐसे कई नए स्मार्टफोन्स मार्केट में आ चुके हैं, जो टाइप सी या टाइप डी (माइक्रो एचडीएमआई) पोर्ट के साथ आते हैं। वैसे ही बहुत सारे नए टीवी भी आने लगे हैं, जिसमें एचडीएमआई कनेक्शन मौजूद होता है वहीं पुराने टीवी में VGA नाम का पोर्ट हुआ करता है, जिसके जरिए अपने फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं।

एंड्रॉयड फोन के लिए ट्रिक

आपको बता दें कि भी जो तरीका हमने आपको बताया है वो किसी एंड्रॉयड फोन और टैबलेट से क्रोमकास्ट को टीवी में कनेक्ट करने के लिए है। अब अगर आपके पास आईफोन और आईपैड है और उसे टीवी से कनेक्ट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप हमारा अगला आर्टिकल पढ़ें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today Netphilix is offering all services on its platform for free. This free service will run till today and tomorrow night. Let me tell you that today people are also searching for how to run Netphilix from your mobile phone to TV. Let us tell you.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X