अपनी पर्सनल वेबसाइट खुद बनाकर गूगल न्यूज़ में कैसे डलवाएं

|

बढ़ते इंटरनेट के इस्तेमाल ने लोगों को काफी एडवांस बना दिया है। ऐसे में लोग किताबें या अखबार की जगह इंटरनेट पर बुक्स या खबरें पढ़ना पसंद करते हैं। आज इंटरनेट पर लाखों की संख्या में न्यूज़ वेबसाइट्स मौजूद हैं। क्या आप जानते हैं कि इन न्यूज़ वेबसाइट्स के ज़रिए पैसा भी कमाया जा सकता है। जी हां, इन वेबसाइट्स के ज़रिए अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। अगर आप भी न्यूज़ वेबसाइट बनाना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए तरीके को पढ़ें।

अपनी पर्सनल वेबसाइट खुद बनाकर गूगल न्यूज़ में कैसे डलवाएं

न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाएं

आप अगर न्यूज़ वेबसाइट बनाने का मन बना रहे हैं तो आपके इसके लिए एक प्रोपर प्लानिंग की ज़रुरत पड़ेगी।
1) सबसे पहले तो आप वेबसाइट का एक अच्छा सा नाम सोचें।
2) इसके बाद उस नाम पर एक डोमेन नेम खरीदें।
3) न्यूज़ वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा लोगो तैयार करें।
4) वेबसाइट पर किन कैटेगरीज़ को कवर करना चाहते हैं उनकी लिस्ट बनाएं।
5) अपनी वेबसाइट के बारे में कुछ अच्छी-अच्छी लाइन्स तैयार करें। ताकि आप जानकारी में उसे डाल सकें।

डोमेन कैसे खरीदें

ये कोई भी वेबसाइट बनाने के लिए सबसे जरुरी स्टेप होता है। भारत में go daddy, hostgater जैसी कुछ विश्वसीय साइट्स हैं जिनके जरिए डोमेन नेम खरीदा जा सकता है। इसके अलावा वनइंडिया यानि हमारी कंपनी के जरिए भी आप अपने वेबसाइट के लिए डोमेन खरीद सकते हैं। डोमेन खरीदते वक्त आप अपने वेबसाइट के नाम का खास ख्याल रखें। आप हमेशा ध्यान रखें कि आपके डोमेन नेम में जो वर्ड्स आ रहे हैं वो सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले हो और आपके टॉपिक से मिलते-जुलते हो।

होस्टिंग कैसे खरीदें

डोमेन नेम के बाद ज़रुरी है होस्टिंग सर्वर खरीदना। होस्टिंग को आसान सी भाषा में समझें को ये इंटरनेट पर ली हुई हमारे किराए की जगह होती है जहां वेबसाइट का पूरा डेटा सेव होता है। होस्टिंग के जरिए ही लोग हमारे आर्टिकल्स को पढ़ पाएंगे। आप bluehost, hostgater cloud, bigrock, hostinger, greengeeks, dreamhost, go daddy hosting, site ground जैसे कंपनियों से होस्टिंग खरीद सकते हैं।

डोमेन को होस्टिंग से कैसे जोड़ें

डोमेन और होस्टिंग सर्वर खरीदने के लिए आपको उन्हें जोड़ना होता है। इसके बाद ही आपकी साइट एक्टिव हो पाती है। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-

* होस्टिंग खरीदने के बाद आपको C-Panel मिलता है, इसे एक टैब में ओपन करें।

* अब जहां से आपने डोमेन खरीदा है उस वेबसाइट का डैशबोर्ड दूसरे टैब में ओपन करें।

* डोमेन के डैशबोर्ड में आपको प्रोडक्ट में DNS नाम का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा

* जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे, एक नया पेज खुलेगा।

* इसमें आपको NAMESERVER का ऑप्शन दिखेगा, फिर आपको चेंज का बटन दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें।

* इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा जो आपके डोमेन को होस्टिंग से जोड़ने वाला पेज होगा।

* इस पेज पर आपको ENTER MY OWN NAMESERVER का ऑप्शन दिखाई देगा, क्लिक करें।

आगे का प्रोसेस जानिए

* आपने जहां से होस्टिंग खरीदी है, वहां से आपको एक मेल रिसीव होगा। जिसमें सी-पैनल का लॉग-इन और मेनसर्वर दिए होंगे।

* नेमसर्वर को कॉपी करें और ENTER MY OWN NAMESERVER में पेस्ट करें। आपके पास दो नेमसर्वर होंगे, उन्हें एड करें।

* अब आपको एक मैसेज रिसीव होगा जिसमें लिखा होगा कि डोमेन नेमसर्वर से कनेक्ट होने में कुछ समय लगेगा।

24 घंटे का लगेगा वक्त

बता दें कि करीब 24 घंटे में दोनों कनेक्ट होते हैं।

अब होस्टिंग वेबसाइडट पर जाकर डोमेन एड करें। इसके लिए सी-पैनल में जाएं और Addon Domains पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, यहां आपको अपने डोमेन का नाम लिखना होगा।

याद रहें कि जो डोमेन नेम आपने खरीदा है उसी को लिखें, इसके बाद आपको डोमेन एड हो जाएगा।

अब आप सी-पैनल पर आएं।

Open Source Content Management की ज़रुरत

बता दें कि वेबसाइट बनाने के लिए open source content management की ज़रुरत पड़ती है। सी-पैनल मे आपको कई ऐसे प्लेटफॉर्म दिखेंगे। जैसे wordpress, joomla, drupal, magneto आदि। आप इनमें से किसी भी CMS को अपनी वेबसाइट के लिए इंस्टॉल कर सकते हैं।

CMS के अलावा भी विकल्प

हालांकि वर्डप्रेस को सबसे ज्यादा आसान माना जाता है। साथ ही इसमें कई फीचर्स और प्लगइन्स होते हैं। इस पर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें। इसको इंस्टॉल करने में अपने डोमेन को सिलेक्ट करें। यूज़र आईडी, पासवर्ड और ईमेल आईडी भरें। फॉर्म को सब्मिट कर दें। इसके बाद आपको वर्डप्रेस इंस्टॉल हो जाएगा।

वर्डप्रेस क्यों है बेहतर?

अन्य CMS की तुलना भी लोग वर्डप्रेस को प्रेफर करते हैं। इसकी पीछे बहुत ही आसान सा कारण ये है कि यहां आपको कोडिंग की ज़रुरत नहीं पड़ती। क्योंकि ज्यादातर चीजें आपको रेडीमेड मिल जाती है। आप यहां से थीम भी फ्री खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आपको प्रीमियम थीम लेनी है तो आप खरीद सकते हैं।

आसानी से वर्डप्रेस पर वेबसाइट होगी क्रिएट

साथ ही अगर आपको किसी टूल का इस्तेमाल करना है तो PLUGIN इंस्टॉल कर सकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को कंप्यूटर की थोड़ी बहुत भी समझ है तो वो आसानी से वर्डप्रेस पर वेबसाइट क्रिएट कर सकता है। अगर आप खुद से नहीं करना चाहते हैं तो एडवांस और बढ़िया वेबसाइट के लिए आप किसी वेब डेवलेपर को भी चुन सकते हैं।

गूगल न्यूज़ पर वेबसाइट कैसे बनाएं

आपने गूगल न्यूज़ या गूगल समाचार सुना ही होगा। ये एक ऐसी जगह है जहां न्यूज़ वेबसाइट्स अपना कॉन्टेंट सब्मिट करते हैं। इसकी मदद से वेबसाइट की रीच बढ़ती है और कम समय में ज्यादा लोगों तक आपको कॉन्टेंट पहुंचता है। गूगल न्यूज़ के कारण वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आता है। अब नीचे लिखे प्रोसेस को फॉलो करें।

1) अपने इंटरनेट ब्राउजर पर GOOGLE NEWS PUBLISHER को सर्च करें।
2) अब इसे ओपन करें।
3) यहां आपको अपनी कुछ डिटेल्स जैसे पब्लिशर का नाम, डिसक्रिप्शन, कॉन्टेक्ट आदि को भरना है।
4) फिर आपसे आपको कॉन्टेंट की जानकारी मांगी जाएगी। आपको वेबसाइट की कैटेगरी का URL-Link देना है। साथ ही अपने कॉन्टेंट्स के लिए लेबल को सिलेक्ट करना है।
5) अपना लोगो सब्मिट करें।
6) इसके बाद गूगल एडसन्स की जानकारी दें। अगर नहीं देना चाहते तो ये सेक्शन छोड़ दें।
7) अब फॉर्म को रिचेक करें और सब्मिट करें। दो-तीन सप्ताह तक आपको ईमेल के जरिए बता दिया जाएगा कि वेबसाइट अप्रूव हुई या नहीं।

गूगल न्यूज़ से अप्रवूल के नियम

1) आपको कॉन्टेंट अच्छा होना चाहिए।
2) कॉन्टेंट किसी से कॉपी किया ना हो।
3) किसी भी फोटो पर कॉपीराइट का इश्यू ना हो।
4) हर सेगमेंट अपडेटेड हो यानि जितनी भी कैटेगरी हैं, उनमें हररोज़ कॉन्टेंट अपडेट होना चाहिए।

वेबसाइट को बनाने के लिए आपको ध्यान देना है कि आप हररोज़ अपडेट करें। रेगुलर उसपर कॉन्टेंट अपडेट करें। आपको थोड़ी से टेक्निकल नॉलेज भी होनी चाहिए। साथ ही आपको SEO अच्छा करके कॉन्टेंट अपलोड करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today there are millions of news websites on the internet. Do you know that money can also be earned through these news websites. Yes, a lot of money can be made through these websites. If you also want to create a news website. So read the method given below.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X