Happy Janmashtami 2021: कृष्ण जन्माष्टमी 2021 के लिए WhatsApp Stickers कैसे बनाएं

|

Happy Janmashtami 2021: पूरे भारत में आज यानि 30 अगस्त 2021 को जन्माष्टमी मना रहा है। कोरोना वायरस महामारी के बीच, अपने प्रियजनों से वर्चुयली जुड़ने का सबसे अच्छा माध्यम WhatsApp है। यूजर्स इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस जन्माष्टमी पर हैपी जन्माष्टमी मैसेज, विचार, फोटो, व्हाट्सएप स्टेट्स वीडियो, WhatsApp स्टिकर या अन्य भेजकर मना सकते है। साथ ही आप अपने चाहने वालों को वीडियो कॉल पर भी बात कर सकते हैं। यदि आप जन्माष्टमी पर WhatsApp Sticker बनाना चाहते है, तो हमने यहाँ नीचे पूरा प्रोसेस बताया है।

Happy Janmashtami 2021: कृष्ण जन्माष्टमी 2021 के लिए WhatsApp Stickers कैसे बनाएं

कृष्ण जन्माष्टमी 2021 के लिए व्हाट्सएप स्टिकर्स कैसे बनाएं - How to create Happy Janmashtami 2021 WhatsApp stickers

हमने यहाँ नीचे कुछ आसान से स्टेप्स में आपको बताया है कि आप कृष्ण जन्माष्टमी के व्हाट्सएप स्टिकर्स बना सकते है, तो आइये जानते है पूरा प्रोसेस और इस Happy Krishna Janmashtami 2021 के स्टिकर्स बनाते हैं।

Telegram Bots: टेलीग्राम के ये बॉट्स हैं बहुत काम के, आपको भी करना चाहिए इनका इस्तेमालTelegram Bots: टेलीग्राम के ये बॉट्स हैं बहुत काम के, आपको भी करना चाहिए इनका इस्तेमाल

STEP 1: सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉइड फोन में WhatsApp के ऐप को ओपन करें।

STEP 2: अब एक कोई चैटबॉक्स को ओपन करें।

STEP 3: चैटबॉक्स पर क्लिक करें और वहां इमोजी के ऑप्शन पर टैप करें।

STEP 4: इसके बाद Next, "+" के आइकॉन पर टैप करें।

STEP 5: नीचे स्क्रॉल करें और "Get more stickers" के ऑप्शन पर टैप करें।

STEP 6: अब आपको व्हाट्सएप Google Play Store पर ले जाएगा।

Aadhaar Card Tips: आपके मोबाइल नंबर पर आपका आधार कार्ड जुड़ा हुआ है या नहीं, ऐसे करें पताAadhaar Card Tips: आपके मोबाइल नंबर पर आपका आधार कार्ड जुड़ा हुआ है या नहीं, ऐसे करें पता

STEP 7: यहाँ आपको व्हाट्सएप स्टिकर पैक को सर्च करना है।

STEP 8: प्ले स्टोर पर कई सारे थर्ड-पार्टी ऐप्स मिल जाएंगे। इसके बाद कोई ऐप को इंस्टॉल करें।

STEP 9: इसके बाद ऐप पर आपको जो चाहिय वो स्टिकर पैक को सेलेक्ट कर दें। ऐसे में, आपको Janmashtami या Happy Janmashtami 2021 स्टिकर को सेलेक्ट कर देना है।

STEP 10: इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया स्टिकर पैक आपके WhatsApp में माई स्टिकर्स सेक्शन में जुड़ जाएगा।

STEP 11: इसके बाद आप अपने अनुसार जो भी अच्छा लगे, वो स्टिकर भेज सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to create Happy Krishna Janmashtami 2021 WhatsApp stickers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X