अगर आप भी अपना PF के लिए ऑनलाइन UAN नंबर बनाना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये स्टेप्स

|

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों को प्रदान की जाने वाली एक विशिष्ट पहचान संख्या है। यूएएन एक भविष्य निधि (पीएफ) अकाउंट होल्डर को उनकी सर्विस तक पहुंचने की अनुमति देता है, जैसे कि विदड्रॉल, ईपीएफ बैलेंस चेक करना, पीएफ लोन के लिए आवेदन करना इत्यादि किया जा सकता है। यदि आप भी किसी कंपनी में काम करते है तो PF अकाउंट होना बहुत जरूरी है और उसके लिए UAN नंबर चाहिए होता है।

अगर आप भी अपना PF के लिए ऑनलाइन UAN नंबर बनाना चाहते हैं, तो फॉलो करें ये स्टेप्स

यह नंबर पीएफ अकाउंट होल्डर को अपने वर्तमान और पूर्व कंपनियों से जुड़े अपने EPF Accounts को देखने में मदद करता है। आप अपने पुराने खातों को बंद भी कर सकते हैं और अपना बैलेंस ट्रांसफर भी कर सकते हैं, यूएएन नंबर (UAN Number) की मदद से अपना पासबुक बैलेंस भी आसानी से देख सकते हैं।

ऑनलाइन UAN नंबर कैसे बनाएं

यहां हमने बताया है कि आप ऑनलाइन अपना UAN नंबर कैसे बना सकते हैं। इसके लिए हमने सभी स्टेप्स बताये है जिसको फॉलो करके आप अपना यूएएन नंबर अभी बना सकते है।

Step 1: सबसे पहले ईपीएफओ पोर्टल पर जाएं और Member e-Service पर जाएं और Important Links के सेक्शन में 'Active UAN' पर जाएँ।

Step 2: 'Active UAN' पर क्लिक करें और आधार ऑप्शन पर क्लिक करें। और फिर अपना आधार नंबर डालें।

Step 3: इसके बाद आपको अपना नाम, जन्म तिथि, कॉन्टेक्ट नंबर और कैप्चा कोड जैसे महत्वपूर्ण जानकारी को भरना होगा। अब, 'Get Authorization Pin' के बटन पर क्लिक करें।

Step 4: फिर आपके डेस्कटॉप पर एक नई स्क्रीन ओपन हो जायेगी, जहां आपको अपनी दी गयी डिटेल्स दिखाई देंगी, आपको सुनिश्चित करना है कि दी गयी जानकारी सब सही है।

Step 5: अब, आपको 'Agree' चेकबॉक्स पर क्लिक करना है और चार अंकों का OTP आएगा आपके नंबर पर उसको डालना होगा।

Step 6: OTP वेरिफाई होने के बाद, UAN नंबर एक्टिव हो जाएगा।

यह प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS द्वारा अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड मिलेगा और बाद में आप EPFO के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन PF Balance चेक कर पाओगे।

यदि आप EPFO, PF Accounts, और UAN नंबर से जुड़े और आर्टिक्ल पढ़ने है, तो आप यहाँ पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Universal Account Number (UAN) is a unique identification number provided to the members of the Employees' Provident Fund Organization (EPFO).

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X