ऐपल iPhone में ऐप्स के आइकॉन को कस्टमाइज कैसे करें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

|

यदि आप भी एक ऐपल iPhone के यूजर्स है तो आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं। अब आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के आईफोन में किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकते हैं। साथ ही अब आप iPhone में ऐप के आइकॉन को कस्टमाइज भी कर सकते हैं, जो कि एक बेहतरीन फीचर्स में से एक हैं। जी हाँ, अब आप iPhone में ऐप के आइकॉन को कस्टमाइज भी कर सकते है।

 
ऐपल iPhone में ऐप्स के आइकॉन को कस्टमाइज कैसे करें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

ऐपल iPhone में ऐप्स के आइकॉन को कस्टमाइज कैसे करें, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

तो, यहां पर हमने स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस बताया है कि आप अपने ऐप आइकन को कैसे कस्टमाइज़ कर सकते हैं:

 

स्टेप 1: सबसे पहले, अपने iPhone पर शॉर्टकट ऐप को सर्च करें। यह आपके iPhone पर पहले से इंस्टॉल है। यदि आपको नहीं मिल रहा है तो सर्च करें।

स्टेप 2: एक बार जब आप ऐप ओपन कर लेते हैं, तो ऐप के ऊपरी-दाएँ कोने में 'Plus' का चिह्न दिखेगा उस पर टैप करें।

स्टेप 3: टॉप पर अपने नए शॉर्टकट का नाम टाइप करें और फिर 'Add Action' के ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 4: सर्च बार में 'Open App' टाइप करें और फिर 'ओपन ऐप' लिंक पर टैप करें।

स्टेप 5: अब आप देखेंगे कि 'Open' के आगे 'App' वर्ड हल्का सा दिखाई दे रहा है। 'ऐप' पर टैप करें। अब आपको अपने सभी ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी। वह ऐप सिलेक्ट करें जिसे आप कस्टमाइज़ करना चाहते हैं।

स्टेप 6: अब ऊपरी दाएं कोने में नीले रंग के चिह्न पर टैप करें। ऐसा करने पर, आपको अपने शॉर्टकट पेज पर वापस ले जाया जाएगा।

स्टेप 7: शॉर्टकट पेज पर 'Add to Home Screen' पर टैप करें।

स्टेप 8: यहां आपको चयनित ऐप के लिए आइकन का प्रीव्यू दिखाई देगा।

स्टेप 9: 'Home Screen Name and Icon' के अंतर्गत आइकन पर टैप करें।

स्टेप 11: यहां आपको फोटो लेने, फोटो चुनने या फाइल चुनने का ऑप्शन मिलेगा। इनमें से कोई एक ऑप्शन चुनें और उस फोटो को चूज करें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं।

स्टेप 12: विंडो के निचले दाएं कोने में 'Choose' पर टैप करें।

स्टेप 13: अब आप पुराने आइकॉन की जगह पर अपना नया आइकॉन रिफ्लेक्ट करते हुए देखेंगे।

स्टेप 14: 'Home Screen Name and Icon' ऑप्शन के तहत नए आइकन का नाम टाइप करें।

स्टेप 15: अंत में, ऊपरी दाएं कोने में 'Add' बटन पर टैप करें।

इस प्रकार अब आपके आईफोन में ऐप्लिकेशन के आइकॉन कस्टमाइज हो जाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Customize App Icons in Apple iPhone

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X