एक साथ करें अपने Mobile से सारे Contacts डिलीट

|
एक साथ करें अपने Mobile से सारे Contacts डिलीट

भले ही आपके स्मार्टफोन में कॉन्टैक्ट्स को ऐड करना और उन्हें डिलीट काफी आसान हो, लेकिन उन्हें मैनेज करना काफी मुश्किल काम हो सकता है। यदि आप लंबे समय से अपने फोन का उपयोग कर रहे है, तो इसमें कुछ ऐसे नंबर हो सकते है जो अब उपलब्ध नहीं है या बंद हो चुके है और कुछ ऐसे है जिनका आपने एक बार भी उपयोग नहीं किया है बस वो आपके फ़ोन में सेव है ।

Internet Speed Test: मिनटों में कैसे चेक करें अपने Mobile पर इंटरनेट स्पीडInternet Speed Test: मिनटों में कैसे चेक करें अपने Mobile पर इंटरनेट स्पीड

अब उन सभी नंबर को अपने फ़ोन से डिलीट करना थोड़ा बोरिंग और बोझिल काम हो सकता है। पर आज हम आपके लिए ऐसी ट्रिक लेकर आएं है जिसको अपनाकर आप मिनटों में अपने फ़ोन से बल्क में कॉन्टैक्ट्स डिलीट कर सकते है।

क्या पेमेंट करते समय आपके भी Google Pay में आता है Error, मिनटों में करे ठीकक्या पेमेंट करते समय आपके भी Google Pay में आता है Error, मिनटों में करे ठीक

1- Android Mobile पर एक बार में कॉन्टैक्ट्स को कैसे डिलीट करें

स्टेप 1: कॉन्टैक्ट्स पर जाएं और उस कॉन्टैक्ट का चयन करें जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
स्टेप 2: ''More' पर टैप करें और "Delete" चुनें।
स्टेप 3: अब वो मुनब्बर आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन से हटा दिया जाएगा।

जाने कैसे कई सारी डिवाइस पर करें एक ही WhatsApp Account का उपयोगजाने कैसे कई सारी डिवाइस पर करें एक ही WhatsApp Account का उपयोग

2- Android Mobile पर एक साथ कई कॉन्टैक्ट्स हटाएं

स्टेप 1: कॉन्टैक्ट्स पर जाएं और उस कॉन्टैक्ट को लंबे समय तक प्रेस करके रखें जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
स्टेप 2: कॉन्टैक्ट आइकन पर एक छोटा सा टिक दिखाई देगा और आप कई कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट कर पाएंगे।
स्टेप 3: अब उन सभी कॉन्टैक्ट का चयन करें जिन्हें आप डिलीट करना चाहते है।
स्टेप 4: सभी कॉन्टैक्ट्स का चयन करने के लिए स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में 'All' विकल्प पर टैप करें।
स्टेप 5: नीचे मेनू से 'Delete' चुनें।
स्टेप 6: आपके द्वारा चुने गए कॉन्टैक्ट्स आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन से हटा दिए जाएंगे।

Instagram पर हो रहा है ज्यादा मोबाइल डेटा खर्च, इन तरीकों से करें डेटा की बचतInstagram पर हो रहा है ज्यादा मोबाइल डेटा खर्च, इन तरीकों से करें डेटा की बचत

3- अपने Android स्मार्टफोन से बल्क में करें डिलीट कॉन्टैक्ट्स

एक साथ सैकड़ों कॉन्टैक्ट्स को बल्क में डिलीट करने के लिए, आपको Easy Contacts Cleanerजैसे थर्ड-पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
स्टेप 1: Google Play Store से Easy Contacts Cleaner ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: ऐप को अपने संपर्कों तक पहुंचने के लिए permission दें।
स्टेप 3: अब आप डुप्लिकेट संपर्कों, बिना नाम या फोन वाले नंबर और फालतू कॉन्टैक्ट्स को सॉर्ट कर सकते है और उन्हें आसानी से डिलीट कर सकते है।
स्टेप 4: जिन नंबर का आप उपलोग नहीं करते उनको डिलीट करने के लिए बस केटेगरी पर क्लिक करें और सभी नंबर का चयन करने के लिए ellipses पर टैप करें। फिर डिलीट दबाएं।

क्या आपका laptop भी है स्लो? इन तरीकों से बनाएं लैपटॉप को मिल्खा सिंह…क्या आपका laptop भी है स्लो? इन तरीकों से बनाएं लैपटॉप को मिल्खा सिंह…

एक साथ करें अपने Mobile से सारे Contacts डिलीट

SBI Balance चेक : मिस्ड कॉल, SMS, एटीएम के जरिए SBI अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन कैसे करें चेक, जाने यहांSBI Balance चेक : मिस्ड कॉल, SMS, एटीएम के जरिए SBI अकाउंट बैलेंस ऑनलाइन कैसे करें चेक, जाने यहां

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Delete Contacts in Bulk From Mobile: Even though adding and deleting contacts on your smartphone is easy, managing them can be a daunting task. If you have been using your phone for a long time, then there may be some numbers in it that are no longer available or have been discontinued and there are some that you have not used even once, they are just saved in your phone. Is .

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X