Google अकाउंट को परमानेंटली कैसे डिलीट करें, यहाँ जानें स्टेप्स

|

क्या आप अपना पुराना जीमेल (Gmail) पता बदलना चाहते हैं? ठीक है, इसके लिए आप अपने Google अकाउंट को परमानेंटली हटा भी सकते हैं। सर्च इंजन की दिग्गज कंपनी यूजर्स को जब चाहें अपने अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन देती है। उनके Google अकाउंट को हटाने के कई कारण हो सकते हैं। तो यदि आप भी अपने गूगल अकाउंट को हटाने का मन बना लिया है तो अब आसानी से उसको हटा सकते हैं।

Google अकाउंट को परमानेंटली कैसे डिलीट करें, यहाँ जानें स्टेप्स

Google अकाउंट को हमेशा के लिए कैसे डिलीट करें

अपना Google अकाउंट हटाने से पहले, आपको बैकअप और डेटा जैसी सभी कंटेंट तक पूर्ण एक्सेस खोना पड़ेगा जो YouTube, Google फ़ोटो, Google Play, और अन्य जैसे ऐप्स और सर्विसेज पर स्पेसिफिक अकाउंट से संबंधित हैं। यदि आप कंटेंट खोना नहीं चाहते हैं, तो आपको सभी डेटा, फ़ाइलों, अकाउंट सेटिंग्स और ईमेल को सेव सुनिश्चित करना होगा क्योंकि यदि आप अपना Google अकाउंट हटाते हैं तो ये मिट जाएंगे। इसलिए बैकअप ले लेना ही सबसे बेस्ट हैं।

अब WhatsApp के माध्यम से ऐसे खरीदें JioPhone Next स्मार्टफोन, प्रोसेस यहाँ जानेंअब WhatsApp के माध्यम से ऐसे खरीदें JioPhone Next स्मार्टफोन, प्रोसेस यहाँ जानें

Google अकाउंट को डिलीट कैसे करें

एक बार जब आप अपने सभी डेटा, फाइलों और ईमेल का बैकअप बना लेते हैं, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से Google अकाउंट को हटा सकते हैं। तो अभी हमने नीचे कुछ आसान से स्टेप्स बताये है जिसको फॉलो करके आप अपने Google Account को डिलीट कर सकते हैं। तो अभी आप भी नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें:

इन 4 तरीकों से चेक करें अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को, डिटेल्स में जानेंइन 4 तरीकों से चेक करें अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को, डिटेल्स में जानें

स्टेप 1: सबसे पहले अपने वेब ब्राउज़र पर https://myaccount.google.com/ के माध्यम से अपने Google अकाउंट का अकाउंट सेटिंग को ओपन करें।

स्टेप 2: अब, बाईं ओर उपलब्ध मेनू से Menu ऑप्शन 'Data Personalization' पर क्लिक करें।

PUBG न्यू स्टेट गेम हुआ लाइव लेकिन इस कारण भारतीय यूजर्स नहीं कर पा रहे हैं इस्तेमालPUBG न्यू स्टेट गेम हुआ लाइव लेकिन इस कारण भारतीय यूजर्स नहीं कर पा रहे हैं इस्तेमाल

स्टेप 3: विभिन्न ऑप्शन देखने को मिलेंगे और इसके लिए नीचे स्क्रॉल करें जब तक कि आपको 'Download, Delete या Make a Plan for your data' का ऑप्शन दिखाई न दें।

स्टेप 4: आपको 'डिलीट ए सर्विस या योर अकाउंट' विकल्प पर क्लिक करना होगा।

JioPhone Next: कैसे चेक करें कि कब उपलब्ध होगा जियोफोन नेक्स्ट आपके नजदीकी स्टोर परJioPhone Next: कैसे चेक करें कि कब उपलब्ध होगा जियोफोन नेक्स्ट आपके नजदीकी स्टोर पर

स्टेप 5: 'Delete Your Google Account' सेटिंग पर क्लिक करें।

एक बार जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो Google आपको संबंधित Google अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहेगा। एक बार पुष्टि करने के बाद, आप Google अकाउंट को हटा सकेंगे।

अमेजन से ऐसा ईमेल आपको भी मिला है, तो अभी कर दें डिलीट, नहीं तो भुगतना पड़ सकता है बड़ा हर्जानाअमेजन से ऐसा ईमेल आपको भी मिला है, तो अभी कर दें डिलीट, नहीं तो भुगतना पड़ सकता है बड़ा हर्जाना

ध्यान रखें कि एक बार जब आप अपना Google अकाउंट हटाने का निर्णय लेते हैं, तो यह हमेशा के लिए हट जाएगा और आप इसे वापस ठीक भी नहीं कर सकते है। इसलिए, यदि आप अपने हटाए गए Google अकाउंट को दुबारा ठीक करने का प्रयास करते हैं, तो आप ऐसा नहीं कर सकेंगे।

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Google Chrome रोल आउट करेगा नया Privacy Review फीचरएंड्रॉइड यूजर्स के लिए Google Chrome रोल आउट करेगा नया Privacy Review फीचर

इस कारण गूगल अकाउंट को हटाने से पहले एक बार सोच लें और फिर इसके प्रोसेस को फॉलो करें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
How to Delete Google Account For Permanently, Follow these easy steps

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X