Delete Paytm Account: ऐसे करें मिनटों में अपना पेटीएम अकाउंट डिलीट

|
Delete Paytm Account: ऐसे करें मिनटों में अपना पेटीएम अकाउंट डिलीट

Delete Paytm Account: पेटीएम ( Paytm ) ने अगस्त 2010 में भारत में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत की हालांकि, जिसके बाद बाजार में Phone pe, Google pay ने अपनी एक पहेचान बनाई कई बार ऐसा होता है हम Phone Pe या Gpay जैसे ऐप का इस्तेमाल कर रहें है जिस वजह से हम अपने पेटीएम अकाउंट को हटाना चाहते है। आज हम आपको बताने वाले है कि कैसे आप अपना पेटीएम अकाउंट डिलीट ( Paytm Account Delete ) कर सकते है...

UPI से भुगतान करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना हो सकते है कंगालUPI से भुगतान करते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान, वरना हो सकते है कंगाल

How to Delete Paytm Account? ( पेटीएम अकाउंट कैसे डिलीट करें? )

1. अपने पेटीएम अकाउंट में लॉग इन करें।
2. स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने पर हैमबर्गर मेनू पर टैप करें और कुछ विकल्प दिखाई देंगे।
3. 24×7 हेल्प पर टैप करें।
4. प्रोफाइल सेटिंग्स पर टैप करें, अगर आपको यह नहीं मिल रहा है, तो मोर प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज पर टैप करें।
5. 'I need to close/delete my account' को चुनें
6. 'I do not use this Paytm account' चुनें।
7. अब,लास्ट में - Message Us पर टैप करें और इसे भेजें।
8. आपकी रिक्वेस्ट प्राप्त होते ही, पेटीएम जल्द ही आपका अकाउंट बंद कर देगा।

Paytm लाया गजब फीचर! अब मिनटों में करें अपनी ट्रेन, की लाइव लोकेशन चेक, जानिए कैसेPaytm लाया गजब फीचर! अब मिनटों में करें अपनी ट्रेन, की लाइव लोकेशन चेक, जानिए कैसे

How to Delete Bank Account from Paytm? ( पेटीएम से बैंक अकाउंट कैसे डिलीट करें? )

1. अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप ओपन करें।
2. ऊपरी बाएँ कोने पर हैमबर्गर आइकन और फिर प्रोफ़ाइल पर टैप करें।
3. पेमेंट सेटिंग टैप करें और फिर UPI और लिंक्ड बैंक अकाउंट चुनें।
4. अब, यहां आप उन बैंक अकाउंट की लिस्ट देख सकते है जो आपके पेटीएम अकाउंट से जुड़े हुए है।
5. किसी भी बैंक अकाउंट को हटाने के लिए, बस अकाउंट हटाएं पर टैप करें और इसकी पुष्टि करें।
6. एक लिंक किया गया बैंक अकाउंट आपके पेटीएम अकाउंट से तुरंत हटा दिया जाएगा।

Paytm में कैसे करें Aadhar Card और KYC लिंक, हम लाए हैं आपके लिए आसान तरीकाPaytm में कैसे करें Aadhar Card और KYC लिंक, हम लाए हैं आपके लिए आसान तरीका

Delete Paytm Account: ऐसे करें मिनटों में अपना पेटीएम अकाउंट डिलीट

कैसे करें अपने WhatsApp ग्रुप चैट को म्यूट, WhatsApp क्यों कर रहा इस पर काम,जाने यहांकैसे करें अपने WhatsApp ग्रुप चैट को म्यूट, WhatsApp क्यों कर रहा इस पर काम,जाने यहां

How to delete Paytm History? ( पेटीएम हिस्ट्री कैसे डिलीट करें? )

आपको बता दें Paytm ट्रांसक्शन हिस्ट्री को हटाने का कोई आधिकारिक तरीका नहीं है। हालांकि, आप चाहें तो इसे सीधे पेटीएम ऐप में डाउनलोड कर सकते है या चेक कर सकते है। यदि आपसे कोई ऐसा वादा करता है कि वो आपके Paytm ट्रांसक्शन हिस्ट्री को डिलीट कर देगा तब भी उनको अपने अकाउंट की जानकारी न दें।

Google Fined: गूगल पर लगा 1337 करोड़ रुपये का जुर्माना, क्या प्ले स्टोर खतरे में है?Google Fined: गूगल पर लगा 1337 करोड़ रुपये का जुर्माना, क्या प्ले स्टोर खतरे में है?

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Delete Paytm Account: Paytm started digital payment in India in August 2010, however, even after that, Phone pe, Google pay made an identity in the market, many times it happens that we use apps like Phone Pe or Gpay. Because of which we want to delete our paytm account.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X