टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करें, यहाँ जाने स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी

|

टेलीग्राम एक पॉपुलर इंसटेंट मैसेजिंग सर्विस है जिसके फीचर्स व्हाट्सएप से भी ज्यादा देखने को मिलते हैं। यह एंड्रॉइड और iOS दोनों पर ही उपलब्ध फ्री ऐप के रूप में उपलब्ध है। Telegram में साइन अप करना बहुत ही आसान है क्योंकि इसमें आपको ऐप में केवल अपना मोबाइल नंबर को डालना है। साथ ही अपने अकाउंट को हटाना भी बहुत आसान है। इसलिए अगर आप भी अपने टेलीग्राम अकाउंट को हटाना चाहते हैं, तो हमने नीचे पूरा प्रोसेस बताया है उसको फॉलो करके आसानी से डिलीट।

टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करें, यहाँ जाने स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी

लेकिन इस बात का आपको ध्यान रखना है कि टेलीग्राम अकाउंट के डिलीट करने से आपका सारा डेटा टेलीग्राम के सिस्टम से हट जाएगा। अकाउंट से जुड़े मैसेज, ग्रुप और कांटेक्ट भी हटा दिए जाएंगे। हालांकि जो ग्रुप आपने बनाए है वो बने रहेंगे और उसमें यूजर्स भी बने रहेंगे।

How to Delete Telegram Account - अपने टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट कैसे करें

STEP 1: सबसे पहले आपको my.telegram.org पर जाएं, हम सुझाव देंगे कि आप डेस्कटॉप ब्राउज़र से ही जाएँ।

STEP 2: इसके बाद आपको क्षेत्र कोड के साथ अपना फोन नंबर देने के लिए कहा जाएगा। एक बार हो जाने के बाद, Next पर क्लिक कर दें।

STEP 3: अब फिर टेलीग्राम से मैसेज के रूप में आपको अपने डिवाइस पर टेलीग्राम ऐप पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा।

STEP 4: अब आपको अपने ब्राउज़र पर वापस जाना है और उस कोड को डालना है। इसके बाद Sign In पर क्लिक कर दें।

STEP 5: ऐसा करने के बाद आपको इस पेज पर 'Your Telegram Core' पेज और तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे - API development tools, Delete account, और Log out का ऑप्शन। तो आपको Delete account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

STEP 6: अगले पेज में, आपको यह बताना होगा कि आप अपने Telegram Account को क्यों हटाना चाहते है, हालांकि यह वैकल्पिक है।

STEP 7: अब आपको आगे Delete My Account के बटन पर क्लिक करें।

STEP 8: इसके बाद अब आपको एक पॉप-अप दिखाई देगा जिसमें ऑप्शन होगा Yes, delete my account, तो इस पर क्लिक करें।

STEP 9: इस प्रकार आपका टेलीग्राम पर से अकाउंट हमेशा के लिए हटा दिया जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Signing up for Telegram is very easy as all you have to do is enter your mobile number in the app. Also, it is very easy to delete your account.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X