पुराने स्मार्टफोन का स्मार्ट इस्तेमाल करने का तरीका

|

क्या आपके पास पुराना स्मार्टफोन है..? क्या आप कोई नया स्मार्टफोन खरीदकर पुराने स्मार्टफोन को बेचने के बारे में सोच रहे हैं ....? अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो बिल्कुल ना सोचे। दरअसल अक्सर लोग ऐसा करते हैं कि जब भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना होता है तो वो पुराने स्मार्टफोन के बारे में सोचने लगते हैं कि पुराने स्मार्टफोन का क्या करना है।

 
पुराने स्मार्टफोन का स्मार्ट इस्तेमाल करने का तरीका

ऐसे में ज्यादातर लोगों के दिमाग में सबसे पहला ऑप्शन उस स्मार्टफोन को बेचने का आता है। लोग सोचते हैं कि अब उनके पास नया स्मार्टफोन आ जाएगा तो पुराने स्मार्टफोन का क्या काम है। ऐसे में पुराने स्मार्टफोन को बेचकर कुछ पैसे आ जाएं तो वो बढ़िया है।

हालांकि हम आपको बता दें कि अगर आप कोई पुराना स्मार्टफोन बेचेंगे तो आपको कुछ पैसे तो भले मिल जाए लेकिन अगर आप नहीं बेचेंगे तो भी आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। हम अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनके जरिए आप अपने पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल काफी अच्छे से कर सकते हैं। उसके बाद आपको एहसास होगा कि पुराने स्मार्टफोन को बेचने से अच्छा उसका कुछ और इस्तेमाल करना ही है।

बच्चों के लिए इस्तेमाल करें

बच्चों के लिए इस्तेमाल करें

आजकल लगभग सभी घरों में देखा जाता है कि बच्चे स्मार्टफोन में काफी व्यस्त रहते हैं। बच्चों के पास ज्यादातर वक्त स्मार्टफोन रहता है। बच्चे स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते-करते उसके एक्सपर्ट भी हो जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि बच्चे स्मार्टफोन में काफी सारे ऐसे काम कर जाते हैं जिनकी उम्मीद बड़ों को नहीं होती। हालांकि बच्चों को स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

घर के बड़ों और माता-पिता को बच्चों को स्मार्टफोन से दूर रखने की कोशिश करनी चाहिए लेकिन तकनीक की इस दुनिया में गैजेट्स का नियमित इस्तेमाल करने से काफी फायदा भी हो सकता है। आप अपने पुराने स्मार्टफोन से अपने घर के बच्चों को काफी कुछ सिखा सकते हैं। पुराने स्मार्टफोन में कई तरह के ई-लर्निंग ऐप्स को डाउनललोड करके आप अपने बच्चों को काफी कुछ नई चीजें सिखा सकते हैं।

अगर आपके घर में कोई हाइयर क्लास यानि 9th, 10th या 12th के बच्चें हैं तो आप उन्हें उस पुराने स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल करना सिखा सकते हैं। बड़े बच्चे पढ़ने के लिए ट्यूशन लेते हैं लेकिन आजकल ट्यूशन की जगह बच्चे अपने घर में पड़े पुराने स्मार्टफोन पर ऑनलाइन क्लास या फिर ई-लर्निंग ऐप्स की मदद से अपने कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं।

रिमोट के तौर पर इस्तेमाल करें
 

रिमोट के तौर पर इस्तेमाल करें

आपको बता दें कि आप अपने पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल एक रिमोट की तरह भी कर सकते हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में IR Blaster का सपोर्ट है तो आप अपने पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल एक रिमोट की तरह भी कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि घर में टीवी या किसी और डिवाइस का रिमोट ख़राब हो जाता है और फिर उसे ऑपरेट करने में काफी दिक्कत आती है।

ऐसे में अगर आपके पास IR Blaster सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है तो आप उसका रिमोट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल के ज्यादातर स्मार्टफोन में आईआर ब्लास्टर का सपोर्ट कंपनी प्रोवाइड करती है। ऐसे में आप अपने पुराने स्मार्टफोन का एक स्मार्ट इस्तेमाल कर सकते हैं।

नेवीगशन मैप के लिए इस्तेमाल करें

नेवीगशन मैप के लिए इस्तेमाल करें

आप अपने पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल नेविगेशन मैप के लिए भी कर सकते हैं। आप अगर अपनी बाइक या कार से रोजाना ट्रैवल करते हैं और कई बार नए रास्तों पर अपनी कार या बाइक से यात्रा करते हैं तो आपको गूगल मैप की जरूरत भी पड़ती होगी। ऐसे में आपको अपने स्मार्टफोन में मैप नेविगेशन ऑन करके उसे गाड़ी के सामने रखना पड़ता होगा। ऐसे में जबतक आप अपनी लोकेशन पर पहुंच नहीं जाते तब कर आप उस स्मार्टफोन का कोई इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- स्मार्टफोन में इस छोटे छेद का क्या काम होता है...?यह भी पढ़ें:- स्मार्टफोन में इस छोटे छेद का क्या काम होता है...?

इस कंडीशन में आपका पुराना स्मार्टफोन आपके काम आ सकता है। आप अपने पुराने स्मार्टफोन को अपने बाइक या कार में एक स्मार्टफोन हैंडल खरीदकर लगा सकते हैं। जिसके बाद आपको जब भी कहीं किसी नए रास्ते पर ड्राइव करना हो तो आप अपने उस स्मार्टफोन में मैप नेविगेशन ऑन करें और ड्राइव करते जाएं। ऐसे में आपका नया स्मार्टफोन भी यात्रा के दौरान फ्री रहेगा।

WiFi के लिए इस्तेमाल करें

WiFi के लिए इस्तेमाल करें

आप अपने घर में वाईफाई कनेक्शन भी लगवाते होंगे। अपने घर में वाईफाई कनेक्शन लगवाने के लिए आपको काफी पैसे भी खर्च करने पड़ते होंगें। उसके लिए आपको हर महीना कुछ रिचार्ज भी कराना पड़ता होगा। ऐसे में आप अपने पुराने स्मार्टफोन को भी वाईफाई कनेक्शन डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने पुराने स्मार्टफोन में एक सिम लगाकर उसमें अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान लगवा लें।

यह भी पढ़ें:- Corrupt Pen Drive और SD Card को ठीक कैसे करेंयह भी पढ़ें:- Corrupt Pen Drive और SD Card को ठीक कैसे करें

उसके बाद आप अपने उस पुराने स्मार्टफोन को घर के किसी ऐसे बीच की जगह में रखें जहां से वो पूरे घर को कनेक्ट कर सकें। उसके बाद आपके घर में बाकी जो भी डिवाइस है जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, पैड जैसी सभी चीजों को उस पुराने स्मार्टफोन के वाईफाई से कनेक्ट कर सकते हैं। ऐसे में आपका पुराना स्मार्टफोन काफी अच्छे काम में इस्तेमाल हो सकता है।

CCTV कैमरे की तरह इस्तेमाल करें

CCTV कैमरे की तरह इस्तेमाल करें

आप अपने पुराने स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरे की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने पुराने स्मार्टफोन का सबसे सही इस्तेमाल आप इसी तरीके से कर सकते हैं। आजकल किसी भी बुरी घटना से बचने के लिए लोग अपने घरों, दुकानों, ऑफिस या ऐसी बहुत सारी जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाते हैं ताकि वो किसी भी बुरी घटना से बच सकें।

ऐसे में आप अपना ये काम अपने पुराने स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि मार्केट में ऐसे बहुत सारे ऐप्स आते हैं जो आपके स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरे की तरह काम करवा सकते हैं। आप अपने पुराने स्मार्टफोन पर घर पर किसी ऐसी जगह रख सकते हैं जहां से वो ज्यादा से ज्यादा एरिया कवर करें और उसके कैमरे के जरिए आप उस फोन का सीसीटीवी कैमरा जैसा इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्ले स्टोर की ऐप की मदद से और कुछ सेटिंग्स करके आप अपने नए स्मार्टफोन के साथ पुराने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हो और उसके कैमरा के जरिए आप अपने नए स्मार्टफोन में सारी फुटेज देख सकते हैं। अपने पुराने स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा कैसे बनाएं, इसके लिए भी हम एक आर्टिकल लिखेंगे और आपको डीटेल में बताएंगे। ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन का कापी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हो।

 
Best Mobiles in India

English summary
Let us tell you that if you sell an old smartphone then you may get some money but you can use it even if you do not sell it. In this article, we will tell you some ways you can use your old smartphone very well. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X