जब मोबाइल हो जाये गुम तो कैसे करे Phone Pe Block, जानिए पूरा तरीका

|

How to Block Phone Pe : Digital India और Cashless India के दौर में पूरे देश भर में UPI का प्रयोग तेजी से हो रहा है. Market में सभी जगह अब लोग अपने मोबाइल से पेमेंट करना पसंद करते है. हालांकि UPI से पेमेंट करने के लिए हमारे बैंक की डिटेल्स हमारे फोन में सेव हो जाती है. लेकिन अगर हमारा फोन कहीं खो जाए तो हमारा काफी नुकसान हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि Unified Payment Interface यानी UPI पर चलने वाली पेमेंट ऐप्स में यूजर को सीधे अपने बैंक अकाउंट से डिजिटल पेमेंट करने की सुविधा मिलती है. इसमें यूजर के बैंक खाते से सीधे पैसे निकाल कर पेमेंट लेने वाले के बैंक खाते में जाते हैं.

जब मोबाइल हो जाये गुम तो कैसे करे Phone Pe Block, जानिए पूरा तरीका

अगर आप ने आपने फोन में प्राइवेसी सेटिंग (privacy settings) ऑन नहीं की हुई हैं और ऐसे में आपका फोन चोरी हो जाए तो इसकी संभावना है कि चोर आपके लिंक हुए बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है. फोन खो जाने के बाद आपके पास इन ऐप्स को ब्लॉक करने का विकल्प भी होता है.
जब मोबाइल हो जाये गुम तो कैसे करे Phone Pe Block, जानिए पूरा तरीका

how to block phonepe

Phone पे यूजर्स को सबसे पहले इसकी शिकायत के लिए 08068727374 या 02268727374 नंबर पर फोन करना होगा. फोन करने के बाद आप phonepe अकाउंट में हो रही समस्या को रिजिस्टर करने के लिए बताये गए नंबर को प्रेस करें. इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी (OTP) भेज जाता है. इस दौरान आपका फोन गुम हो चुका है इसलिए आपको 'I have not received an OTP' ऑप्शन चुनना होगा. फिर सिम या स्मार्टफोन के खो जाने की रिपोर्ट करने के विकल्प पर टैप करें. इसके बाद कस्टमर सपोर्ट टीम आपसे कुछ जानकारी पूछती है और फिर आपके phonepe अकाउंट को ब्लॉक करने में कंपनी आपकी सहायता करती है.
इन तरीकों से आप Phone Pe अकाउंट को ब्लॉक कर अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं.आप अपने phone pay or google pay का पिन नंबर न तो बताना ही दिखाएं.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
This is because in payment apps running on Unified Payment Interface ie UPI, the user gets the facility to make digital payments directly from his bank account. In this, money is withdrawn directly from the user's bank account and goes to the bank account of the payee.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X