वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने लैपटॉप को ओवरहीट से बचाने के लिए क्या करें

|

कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। ऐसे में कई बार लैपटॉप ओवर हीट भी हो जाता है। ओवरहीट की वजह से लैपटॉप जल्दी खराब हो सकता है। लेकिन वहीं अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो अपने लैपटॉप को ओवरहीट होने से बचा सकते हैं। आइए आपको इसके कुछ तरीके बताते हैं।

 
वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने लैपटॉप को ओवरहीट से बचाने के लिए क्या करें

ऐसे में न करें लैपटॉप का इस्तेमाल

 

अगर आपके लैपटॉपका सीपीयू फैन काम नहीं कर रहा है। तो लैपटॉप को इस्तेमाल न करें। क्योंकि ऐसी स्थिति में लैपटॉप ओवरहीट हो सकता है। इसके अलावा आपको अपने लैपटॉप को ठीक से यूज़ करने के लिए इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि लैपटॉप या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को गीले कपड़े से साफ न करें। हमेशा सूखे कपड़े से डस्टिंग करें।

कूलिंग किट है बेहतर ऑप्शन

अगर आपका लैपटॉप काफी पुराना हो गया है तो उसमें ओवरहीट की समस्या आ सकती है। इसीलिए पुराने लैपटॉप को ज्यादा इस्तेमाल न करें। वो जल्दी गर्म हो जाता है। ऐसे में अतिरिक्त कूलिंग किट बेहतर विकल्प है। ध्यान रखें कि लैपटॉप फैन को हमेशा अपने लैपटॉप की बनावट के हिसाब से ही खरीदें। बावजूद इसके लैपटॉप गर्म होता है तो हो सकता है कि बैटरी में समस्या है। इसीलिए बैटरी को बदलें।

लैपटॉप को फ्लैट सरफेस पर रखें

अपने लैपटॉप को फ्लैट सरफेस पर रखकर काम करें। क्योंकि ज्यादातर लैपटॉप कूलिंग के लिए नीचे से एयर लेते हैं। ऐसे में उन्हें किसी कंबल या तकिए पर रखा जाएगा तो एयर वेंटिलेशन में समस्या आएगी। वहीं, लैपटॉप को फ्लैट सरफेस पर रखने से ओवरहीट की समस्या कम आती है।

लैपटॉप की करें साफाई

लैपटॉप की सफाई न करने से इसके एयरफ्लो के रास्ते में धूल जम जाती है, जिसकी वजह से यह ओवर हीट हो जाता है। तो नियमित रूप से हर दो से तीन दिन में लैपटॉप की सफाई करनी चाहिए। इससे आपका लैपटॉप गर्म नहीं होगा और ज्यादा दिन काम करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Most workers are working from home due to the Corona epidemic. In such a situation, laptop over heat also happens. Overheat can quickly damage a laptop. But at the same time if you take care of some things, then you can save your laptop from overheating. Let us show you some ways of this.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X