Redmi Note 8 Pro में आया लेटेस्ट MIUI 12 अपडेट, जानिए कैसे करें अपडेट

|

Redmi Note 8 Pro को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का अपडेट मिल गया है। इस अपडेट के बारे में हमने आपको बताया था कि भारत में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर MIUI 12 शाओमी के सभी फोन्स में धीरे-धीरे दिया जा रहा है। शाओमी कंपनी का ये नया सॉफ्टवेयर अपडेट अब शाओमी के नए एक लेटेस्ट फोन Redmi Note 8 Pro में भी आ गया है।

 
Redmi Note 8 Pro में आया लेटेस्ट MIUI 12 अपडेट, जानिए कैसे करें अपडेट

रेडमी नोट 8 प्रो में कंपनी ने इस अपडेट को देना शुरू कर दिया है। इस अपडेट के साथ कंपनी ने इस फोन में वो सभी फीचर्स दिए जो एमआईयूआई 12 में होंगे। इस अपडेट को अपने इस फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको इस फोन की सेटिंग्स में जाना है। उसके बाद आपको सिस्टम अपडेट में जाना है और उसके अंदर आपको MIUI 12 अपडेट का विकल्प मिलेगा।

 

आप उसे क्लिक करेंगे और उसके बाद एक प्रोसेस आपके फोन में होगा। आपको फोन बंद होगा फिर खुलेगा और तब आपका फोन इस नए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर से अपडेट हो चुका है। इस फोन को अपडेट करते वक्त आपके एक बात का ध्यान रखें कि आपके फोन की बैटरी 50% से ज्यादा चार्ज हो। आइए हम आपको बताते हैं कि इस फोन में नए अपडेट आने के बाद इसमें क्या-क्या नई खास चीजें शामिल हो जाएगी।

1. इस वर्ज़न में आएगा नया डिजाइन और एनिमेशन

शाओमी कंपनी के मुताबिक इस लेटेस्ट वर्ज़न में डिजाइन को दोबारा से अपडेट किया गया है और सिस्टम वाइड एनिमेशन को भी कंपनी ने इस वर्ज़न में रिफ्रेश किया है। इसमें पहले से ज्यादा आसान इंटरफेस और नया नेविगेशन जेस्चर होगा। इसमें यूज़र्स को नए सुपर लाइव वॉलपेपर्स भी मिलेंगे।

इसमें कंपनी ने एक रेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। इसकी वजह से ऐप्स को बदलना ज्यादा आसान और स्मूथ हो जाएगा। इसके साथ-साथ हर स्क्रीन पहले से ज्यादा इंफोर्मेटिव और काम्प्रीहेन्सेबल होगी। इसके अलावा विज़ुअलाइज़ेशन और मोबाइल के साथ इंटेक्शन काफी आसान हो जाता है।

2. मल्टी टास्किंग बनेगा डिवाइस

MIUI 12 के आने के बाद शाओमी के डिवाइस में यूज़र्स मल्टी टास्किंग वर्क भी कर पाएंगे। इस नए इंटरफेस में फ्लोटिंग विंडो के जरिए लोग एक से ज्यादा विंडो को जोड़कर मल्टी टास्क कर पाएंगे। इसका मतलब एक बार में फ्लोटिंग विंडो के जरिए एक से ज्यादा ऐप का इस्तेमाल यूज़र्स कर पाएंगे। अगर आप कोई गेम खेल रहे हैं या कोई वीडियो देख रहे हैं और उसी वक्त कोई मैसेज आ जाए तो वो फ्लोटिंग विंडो के जरिए एक अलग से बॉक्स में आकर आपको दिखेगा।

3. अल्ट्रा बैटरी सेवर

MIUI 12 के आने से अब लोग डिवाइस को ज्यादा देर तक इस्तेमाल कर पाएंगे क्योंकि इसके जरिए अब डिवाइस में अल्ट्रा बैटरी सेवर भी डिवाइस में आ जाएगा। इस फीचर की वजह से डिवाइस में बैटरी की खपत काफी कम होगी।

4. प्राइवेसी प्रोटेक्शन होगा स्ट्रॉग

MIUI 12 के आने के बाद शाओमी डिवाइस का प्राइवेसी सिस्टम काफी बेहतर हो जाएगा। इस ऐप में While Using the app मोड दिया गया है। इस ऐप के जरिए कैमरा, कॉल हिस्ट्री, कॉन्टैक्ट्स, माइ्क्रोफोन और स्टोरेज जैसी चीजों को एक्सेस करने की पर्मिशन मांगा जाएगा। इसके अलावा किसी सभी फोटो को शेयर करते वक्त उससे लोकेशन और डेट जैसी चीज को भी हटाया जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Redmi Note 8 Pro has received the latest software update. Regarding this update, we told you that the latest software MIUI 12 in India is being given gradually to all the phones of Xiaomi. This new software update of Xiaomi company has now also come in the latest one of Xiaomi's Redmi Note 8 Pro.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X