Jio Phone में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को डाउनलोड और यूज़ कैसे करें?

|

हम सब जानते हैं कि जियो फोन्स फीचर फोन सेगमेंट को लीड कर रहे हैं। रिलायंस जियो चाहती है कि सभी 2जी यूज़र्स अब 4जी नेटवर्क को चुनें। इसके लिए कंपनी देश में दो फीचर फोन्स को लॉन्च भी कर चुकी है। जिनकी कीमत 1,324 रुपए और 2,999 रुपए क्रमश: है।

जियो फोन में सभी सुविधा उपलब्ध

जियो फोन में सभी सुविधा उपलब्ध

जियो के लेटेस्ट फीचर फोन में व्हाट्सऐप, यूट्यूब, गूगल मैप्स जैसे सभी ऐप्स एवेलेबल हैं। लेकिन फिर भी आप अपने लेटेस्ट जियो फोन में जियो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप चाहते हैं तो हम आपको कुछ बहुत ही आसान सी टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं।

जियो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को डाउनलोड करें

जियो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को डाउनलोड करें

स्टेप 1-सबसे पहले आपको अपने फोन के जियो ऐप स्टोर पर जाना होगा।
स्टेप 2- यहां आप जियो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप को सर्च करें।
स्टेप 3- इसके बाद ऐप को डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल के बटन पर टैप करें।

jio tips
 

स्टेप 4- इसके बाद ऐप को ओपन करें।
स्टेप 5- फिर Terms & Conditions की सहमति के लिए चेकबॉक्स में टिक पर क्लिक करें।
स्टेप 6- अब, अब आपकी जियो फोन कॉल एप्लीकेशन यज़ करने के लिए तैयार है।

जियो फोम पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?

जियो फोम पर कॉल कैसे रिकॉर्ड करें?

इसके लिए आपको नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

स्टेप 1- सबसे पहले आपको कॉल लगाना होगा, इसके बाद रिकॉर्डिंग अपने आप ही शुरू हो जाएगी।
स्टेप 2- इसके बाद, आपकी रिकॉर्डिड कॉल फीचर फोन के फाइल सेक्शन में सेव हो जाएगी। अगर आप चाहें तो रिकॉर्ड की गई कॉल को किसी दूसरी लोकेशन पर भी मूव कर सकते हैं।

jio tips

स्टेप 3- इसके बाद आप कॉल सुन सकेंगे। आपको रिकॉर्ड की गई कॉल की तारीख, नाम और समय पता होना चाहिए।

ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को कैसे सेट करें?

ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर को कैसे सेट करें?

स्टेप 1- इसके लिए आपको डिफॉल्ट ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा।
स्टेप 2- इसके बाद आपको दो ऑप्शन्स मिलेंगे। जिसमें होगा इग्नोर एवरीथिंग और इग्नोर कॉन्टेक्ट्स। इन फीचर्स की मदद से आप कुछ कॉन्टेक्ट्स को सिलेक्ट कर सकेंगे या सभी कॉल्स को इग्नोर कर सकेंगे।

jio

स्टेप 3- ये आपको रिकॉर्डिंग पर नोट एड करने की सहमति दोगा। जिसके बाद आप रिकॉर्डिंग ऐप को स्विच ऑन और ऑफ कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
All the apps like WhatsApp, YouTube, Google Maps are available in Jio's latest feature phone. But still, if you want live call recording app in your latest live phone, then we are going to tell you some very simple tips and tricks.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X