‘Stand up for Earth' के नए व्हाट्सऐप स्टीकर्स को कैसे डाउनलोड करें

|

व्हाट्सएप पर कम्यूनिकेशन को अधिक आसान और अधिक मज़ेदार बनाने के लिए व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए स्टिकर्स लेकर आता रहता है। अब पॉपुलर मैसेजिंग ऐप ने अब हाल ही में बीते Earth Day के मौके पर नए 'Stand up for Earth' स्टिकर्स की शुरुआत की है, जो हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है। नए व्हाट्सएप स्टिकर्स पर्यावरण की चुनौतियों को सुर्खियों में लाते हैं। इन स्टिकर्स को पेश करने का मकसद है कि धरती से जुड़े मुद्दों पर बात की जाए।

‘Stand up for Earth' के नए व्हाट्सऐप स्टीकर्स को कैसे डाउनलोड करें

Image Credit: Google/WhatsApp

'Stand up for Earth' व्हाट्सऐप स्टीकर्स को कैसे डाउनलोड करें

नए 'Stand up for Earth' व्हाट्सऐप स्टीकर्स को Juan Molinet ने क्रिएट किया है जो कि एकn Argentinian illustrator हैं। चलिए जानते हैं कि इन स्टीकर्स को कैसे डाउनलोड करें-

Step 1: अपने एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस में व्हाट्सऐप को ओपन करें

Step 2: किसी भी चैट विंडो को सिलेक्ट करें।

Step 3: अब, स्टिकर आइकॉन को सिलेक्ट करें। ये आपको टाइप बॉक्स के आगे मिलेगा। इस सेक्शन आपको इमोजी, स्टिकर्स और gifs भी दिखाई देंगे।

Step 4: यहां आपको डाउनलोड मोर स्टिकर्स का भी आइकॉन दिखेगा। इस पर टैप करें।

Step 5: ऐसा करने के बाद, आपको टॉप पर 'World Earth Day' स्टिकर पैक दिखाई देगा। सिलेक्ट करें और इनका एक्सेस पाने के लिए डाउनलोड ऑप्शन पर टैप करें।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp Pink क्या है और यह कैसे यूज़र्स की निजी जानकारियां चुरा रहा है...?यह भी पढ़ें:- WhatsApp Pink क्या है और यह कैसे यूज़र्स की निजी जानकारियां चुरा रहा है...?

'Stand up for Earth' व्हाट्सऐप स्टिकर्स को कैसे सेंड करें

डाउनलोड होने के बाद आप नीचे बताए गए सिंपल स्टेप्स के ज़रिए व्हाट्सऐप स्टिकर्स को भेज सकते हैं-

Step 1: व्हाट्सऐप ओपन करें और जिस कॉन्टैक्ट को आप स्टिकर्स भेजना चाहते हैं, चैट विंडो ओपन करें।

Step 2: टाइप बार के नेक्स्ट स्टिकर ऑप्शन पर टैप करें और नए स्टिकर्स को सिलेक्ट करें।

Step 3: आप '+' ऑप्शन को भी सिलेक्ट कर सकते हैं। अब 'My Stickers' सेक्शन से कोई भी स्टिकर चुनें और भेज दें।

बता दें कि, व्हाट्सऐप ने अपने लेटेस्ट 'Stand up for Earth' स्टिकर्स को ग्लोबली एंड्रॉयड और आईओएस की सभी यूजर्स के लिए एवेलेबल कराया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
To make communication on WhatsApp easier and more fun, WhatsApp keeps bringing stickers for its users. Now the popular messaging app has recently introduced new 'Stand up for Earth' stickers on the occasion of the last Earth Day, which is celebrated every year on 22 April. The new WhatsApp stickers bring environmental challenges to the headlines.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X