Voter ID कार्ड को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कैसे करें...!

|

अब वोटर आईडी कार्ड को भी भारत सरकार ने डिटिजल कर दिया है। अब आपको वोटर आईडी कार्ड को फिज़िकल रूप से लेकर चलने की कोई जरूरत नहीं होगी। आप अपने फोन में भी अपने वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे या उसका पीडीएफ भी डाउनलोड करके रख सकते हैं।

अब मिलेगा ई-वोटर कार्ड

अब मिलेगा ई-वोटर कार्ड

इसके बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया था कि यह ई-इलेक्टर फोटो पहचान पत्र निवार्चन फोटो पहचान पत्र का एक डिज़िटल संस्करण है। इस ई-वोटर आईडी कार्ड को डिजिटल लॉकर जैसे माध्यमों के जरिए सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके अलावा यूज़र्स इसका पीडीएफ फॉर्म भी डाउनलोड करके अपने फोन में रख सकते हैं।

आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस का डिजिटल रूप उपलब्ध

आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस का डिजिटल रूप उपलब्ध

आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स के लिए पहले से ही डिजिटल सुविधाएं मुहैया करा दी गई है लेकिन वोटर आईडी कार्ड का डिजिटल संस्करण अभी तक नहीं आया था। अब वो भी शुरू हो चुका है। आइए आपको इसके बारे में कुछ और मुख्य जानकारी देते हैं।

25-31 जनवरी तक नए वोटर्स का टाइम

25-31 जनवरी तक नए वोटर्स का टाइम

मोबाइल फोन में वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा को दो बार में देने का फैसला चुनाव आयोग ने लिया है। पहला चरण नए वोटर्स के लिए है, जिनका नया वोटर आईडी कार्ड बना है। ऐसे वोटर्स अपना ई-वोटर कार्ड 25 जनवरी से 31 जनवरी के बीच में डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि आपको अगर ई-वोटर आईडी कार्ड का लाभ उठाना है तो आपको अपना मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के साथ रजिस्टर कराना अनिवार्य होगा।

1 फरवरी से सभी वोटर्स कर सकेंगे डाउनलोड

1 फरवरी से सभी वोटर्स कर सकेंगे डाउनलोड

1 फरवरी से दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें पुराने यूज़र्स समेत सभी वोटर्स अपना वोटर आईडी कार्ड का डिजिटल वर्ज़न अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि आपको बता दें कि उसके लिए भी आपका मोबाइल नंबर चुनाव आयोग के साथ रजिस्टर होना अनिवार्य होगा। आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं और उसके बाद अपना ई-वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

दो तरीकों से डाउनलोड करें वोटर आईडी कार्ड

दो तरीकों से डाउनलोड करें वोटर आईडी कार्ड

पहला: Voter Helpline मोबाइल ऐप: यह एक मोबाइल ऐप है, जिसे आप अपने फोन में डाउनलोड करके, अपने वोटर आईडी कार्ड का डिज़िटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

दूसरा: https://eci.gov.in/ : इलेक्शन कमीशन की इस वेबसाइट पर जाकर भी आप अपना ई-वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

कैसे करें डाउनलोड

Step 1: इन दोनों में किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके आपको पहले लॉगिन करना होगा। आपको अपना फोन नंबर या ईमेल आईडी डालकर लॉगिन करना होगा।

Step 2: लॉगिन करने के बाद आपको Download e-EPIC का ऑप्शन दिखेगा।

Step 3: उसके बाद मोबाइल नंबर या वोटर कार्ड नंबर डालना होगा।

Step 4: उसके बाद आप अपना वोटर कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

Step 5: इस पीडीएफ में एक क्यूआर कोड भी दिया जाएगा, जिसे स्कैन करके आप अपनी वोटर कार्ड की पूरी डीटेल्स देख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now the Voter ID card has also been digitized by the Government of India. Now you will not need to carry the voter ID card physically. You will be able to download your voter ID card in your phone or you can also download its PDF.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X