किसी भी डिवाइस से डिलीट या करप्ट हुए डेटा को आसानी से रिकवर करने का तरीका

|

अगर आप कंप्यूटर, हार्ड ड्राइव, पैन ड्राइव, एसडी कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काफी काम आ सकता है। अगर आप इन चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आप इन सभी डिवाइस में अपने कई महत्वपूर्ण डेटा भी रखते होंगे। ऐसे में हमारे साथ अक्सर ऐसा होता कि कुछ बहुत जरूरी फाइल्स या डॉक्यूमेंट ट्रांसफर करने के दौरान डिलीट या करप्ट हो जाते हैं।

किसी भी डिवाइस से डिलीट या करप्ट हुए डेटा को आसानी से रिकवर करने का तरीका

इसके अलावा कंप्यूटर में किसी तरह गलती से डिलीट हो जाता है और फिर आप रिसाईकिल बिन में जाकर भी देखते हैं तो भी वो नहीं मिलता। ऐसी कंडीशन में काफी दिक्कत हो जाती है। इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि हम अपने कंप्यूटर पर काम कर रहे होते हैं और अचानक लाइट चली जाती है या कंप्यूटर ऑफ हो जाता है।

ऐसे में अगर बैकअप ना लिया हो तो सारा किया हुआ काम डिलीट हो जाता है और तब हमें बहुत ज्यादा गुस्सा आता है। इन सभी समस्याओं का एक आसान उपाय है जो हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं। अगर आप के साथ ऐसी समस्याएं होती हैं तो आप अपने कंप्यूटर में एक सोफ्टवेयर डाउनलोड कर लें। इस सोफ्टवेयर का नाम Recoverit है।

आसानी से होगा डेटा रिकवर

इस सोफ्टवेयर को इंस्टॉल करने के बाद पहली बार आपको इसके अंदर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उदाहरण के तौर पर अगर आपके पैन ड्राइव से कुछ डेटा डिलीट हुआ है तो आप Recoverit के अंदर जाकर एक्सटर्नल डिवाइस का ऑप्शन चुनें उसके बाद आपके पैन ड्राइव का नाम दिखेगा या आप किसी भी अन्य डिवाइस को डालेंगे तो उसका नाम दिखेगा।

यह भी पढ़ें:- Twitter Followers को कैसे बढ़ाएंयह भी पढ़ें:- Twitter Followers को कैसे बढ़ाएं

उसे क्लिक करके Next पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Start पर क्लिक करना होगा। सोफ्टवेयटर आपके पैन ड्राइव के सभी डिलीट फाइल्स को स्कैन करेगा और वो आपको दिखने लगेगी। इसके बाद आप जिस भी फाइल को रिकवर करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके कर सकते हैं। इस तरह से आप आसानी से अपना डिलीट डेटा रिकवर कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- इस ट्रिक से कोई भी नहीं खोल पाएगा स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- इस ट्रिक से कोई भी नहीं खोल पाएगा स्मार्टफोन

आपको बता दें कि पैन ड्राइव की ही तरह आप किसी भी एक्सटर्नल या इंटरनल डिवाइस से डिलीट हुए फाइल्स को आसानी से रिकवर कर पाएंगे। यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि आपको 100 एमबी तक का डेटा फ्री में रिकवर हो जाता है लेकिन अगर आपको उससे ज्यादा डेटा रिकवर करना है तो आपको इस सोफ्टवेयर का प्रो वर्जन खरीदना पड़ेगा, जिसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
The computer gets deleted in some way by mistake and then you go to the recycling bin even if you see it. There is a lot of problem in such a situation. Or when working on a computer, if all of a sudden offsetting or if the data is corrupted in the transfer, then it will be able to recover your data in the manner specified in this article.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X