अपने खोये हुये एंडरोइड डिवाइस से डेटा कैसे मिटाएँ

|

कई बार दुर्भाग्यवश हमारा फोन या टेबलेट खो जाता है यह हो सकता है इसे कोई चुरा ले। ऐसे में डर रहता है कि कहीं इसका सेंसिटिव पर्सनल ओर ओफिशियल डेटा कोई काम में ना ले ले।

 
अपने खोये हुये एंडरोइड डिवाइस से डेटा कैसे मिटाएँ

फिर भी, आप इस डेटा को दूसरों के हाथों में जाने से बचाना चाहते हैं तो इस काम के लिए एप स्टोर पर ऐसी कई एप्स हैं। आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपका फोन खो जाये तो उसे डेटा कैसे हटाएँ, डिवाइस को लोक कैसे करें? अगर आपका भाग्य अच्छा है तो इन एप्स की मदद से आप अपना खोया फोन पा भी सकते हैं।

ये तरीका आज हम अपनाते हैं एंडरोइड के 'फ़ाइंड माय डिवाइस’ ऑप्शन से जो कि एंडरोइड में बाय डिफ़ाल्ट होता है। 'फाइंड माय डिवाइस’ के काम करने के लिए ज़रूरी है कि जब आपका डिवाइस ऑन होना चाहिए, यह गूगल अकाउंट से साइन इन होना चाहिए, यह इंटरनेट या वाई-फ़ाई से भी कनेक्टिड होना चाहिए, साथ ही इसकी लोकेशन और फ़ाइंड माय लोकेशन भी ऑन होनी चाहिए। जब अप फाइन माय डिवाइस में अपना फोन देखते हैं तो यह उसकी लास्ट लोकेशन बताता है और डिवाइस को एक नोटिफिकेशन मिलता है।

स्टेप 1 :
अब android.com/find में जाएँ

स्टेप 2:
गूगल अकाउंट में साइन इन करें

 

स्टेप 3 : इसमें आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए डिवाइस की लिस्ट होगी। यदि एक से ज़्यादा डिवाइस हैं तो आप स्क्रीन के सबसे टॉप में अपना लॉस्ट डिवाइस देखें।

स्टेप 4 : अब डिवाइस वेयर अबाउट देखें

स्टेप 5 : यदि अभी आपका डिवाइस दिखाई नहीं दे रहा है तो इसकी लास्ट यदि उपलब्ध होगी तो लोकेशन दिखाई देगी

स्टेप 6 : अब आपके सामने एप में साउंड, लोक, इरेज़ जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे। यदि आप प्ले साउंड पर टैप करेंगे तो तो 5 मिनट के लिए यह बजेगा फिर चाहे यह साइलेंट या वाइब्रेट पर ही क्यों ना हो।

यदि आप लोक पर टैप करेंगे तो आप अपना फोन पिन, पैटर्न या पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं। इसके अलावा, आप लॉक स्क्रीन पर रिकवरी मैसेज या फोन नंबर भी एड कर सकते हैं।

यदि आप इरेज़ पर टैप करेंगे तो आपका डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। इस तरह आप अपने खोये फोन को ढूंढ सकते हैं या इसका डेटा डिलीट कर सकते हैं।

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू, फ्लिप्कार्ट पर हैं ढ़ेरों आकर्षक ऑफर्सGoogle Pixel 2 और Pixel 2 XL के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू, फ्लिप्कार्ट पर हैं ढ़ेरों आकर्षक ऑफर्स

 
Best Mobiles in India

English summary
Unfortunately, at times, we lose our smartphone/tablet or it might get stolen as well without our knowledge. Today, we guide you on how to erase the content, lock the device and with little luck retrieve the phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X