Fake GPS Location : मिनटों में अब आप किसी को भी भेज सकते है अपनी Fake Location

|
Fake GPS Location : किसी को भी भेज सकते है अपनी Fake Location

Fake GPS Location : क्या आप जानते है आप किसी को भी अपनी फेक लोकेशन ( Fake Location ) भेज सकते है। हां हां हमे पता है ऐसा करना संभव नहीं है पर आप ऐसा कर सकते है उसके लिए आपको थोड़ी टिप्स और ट्रिक की जरूरत है।

 

किसने किया है आपको Instagram से Unfollow? पलक झपकते ही लगा सकते है पताकिसने किया है आपको Instagram से Unfollow? पलक झपकते ही लगा सकते है पता

साथ ही आपको बता दें भले ही आप Android या iPhone का उपयोग करते हों, कोई साधारण एक-बटन सेटिंग नहीं है जो आपके वर्चुअल स्थान को तुरंत बदल देगी। इसके लिए आपको थोड़ी महेनत तो करनी पड़ेगी। चलिए जानते है कैसे आप मिनटों में अपनी Location बदल सकते है ।

 

WhatsApp पर अब नहीं लें सकेंगे यूजर्स स्क्रीनशॉट, जानिए क्यों ?WhatsApp पर अब नहीं लें सकेंगे यूजर्स स्क्रीनशॉट, जानिए क्यों ?

Fake GPS Location on Android

1- Google Play से Fake GPS Location डाउनलोड करें।
2- अब आपको Allow Mock Locations को एनेबल करने की आवश्यकता है।
3- डाइलॉग बॉक्स के नीचे Enable Mock Locations का ऑप्‍शन है, इसपर टैप करें।
4- अब Developer options स्क्रीन ओपन होगी। यहां पर नीचे स्क्रॉल करें जब तक आपको Debugging ऑप्‍शन दिखाई न दे।
5- Mock location app पर टैप करें और लिस्‍ट से FakeGPS Free को चुनें।
6- अब अपने फोन के Back बटन का उपयोग कर Fake GPS Free पर वापस आएं।
7- आप देखेंगे की Fake GPS Location Spoofer स्क्रीन आपके Live Location का Mapदिखाएगी।
8- अपना Location बदलने के लिए Map पर उस Location पर दो बार टैप करें जहां आप GPS को अपना Fake GPS Location बताना चाहते है ।
9- इसके बाद निचले दाएं कोने में Play बटन टैप करें।
10- आपको ऐप के निचे "Fake location engaged..." का एक मैसेज दिखाई देना चाहिए।
11- अब आप Fake GPS Free ऐप को क्‍लोज कर सकते है और Google Maps या एक अन्य Maps ऐप ओपन कर सकते है।
12- अब Google Map भी इस Fake GPS Location को आपका रियल टाइम लोकेशन दिखाएगा।

Phone Overheat Problem: अपनाएं ये तरीके नहीं होगा कभी भी आपका फोन ओवरहीटPhone Overheat Problem: अपनाएं ये तरीके नहीं होगा कभी भी आपका फोन ओवरहीट

Fake GPS Location : किसी को भी भेज सकते है अपनी Fake Location

क्या पेमेंट करते समय आपके भी Google Pay में आता है Error, मिनटों में करे ठीकक्या पेमेंट करते समय आपके भी Google Pay में आता है Error, मिनटों में करे ठीक

ऐसे कई कारण है जिनकी वजह से लोग Fake GPS Location बनाना चाहते है..

1. अपनी ऑनलाइन प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करें आजकल, कुछ व्यक्ति अपनी गोपनीयता के बारे में चिंतित हैं क्योंकि प्रत्येक ऐप जानता है कि वे नियमित रूप से कहां जाते है। कई बार अपने को छुपाना हमेशा बेहतर होता है।

2. फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप्लिकेशन भी आपके फ़ीड में जानकारी फ़िल्टर करने के लिए आपके GPS Location का उपयोग करते है। इसलिए सोशल मीडिया ऐप्स पर रियल लोकेशन शेयर करने से बचें।

Instagram पर हो रहा है ज्यादा मोबाइल डेटा खर्च, इन तरीकों से करें डेटा की बचतInstagram पर हो रहा है ज्यादा मोबाइल डेटा खर्च, इन तरीकों से करें डेटा की बचत

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
how to share Fake GPS Location: Do you know that you can send your Fake Location to anyone. Yes yes we know it is not possible to do this but you can do it, for that you need some tips and tricks. Also let me tell you whether you use Android or iPhone, there is no simple one-button setting that will change your virtual location instantly. You have to work a little for this

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X