IP Address से पुलिस किसी का सटीक लोकेशन कैसे पता करती है...?

|

अगर आप इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको IP Address के बारे में जरूर पता होगा। IP address एक एड्रेस जो आपके इंटरनेट कनेक्शन की पहचान करवाता है। IP का फुल फॉर्म Internet Protocol होता है। आईपी एड्रेस एक तरह का नंबर है जो इंटरनेट की दुनिया में आपके इंटरनेट कनेक्शन को पहचानने में मदद करता है। ये ठीक उसी तरह काम करता है जैसे आपके घर का एड्रेस काम करता है।

 
IP Address से पुलिस किसी का सटीक लोकेशन कैसे पता करती है...?

जिस तरह से आपके घर तक पहुंचने के लिए किसी को भी एड्रेस की जरूरत होती है ठीक उसी तरह इंटरनेट के जरिए किसी भी चीज को आपतक पहुंचने के लिए एक एड्रेस की जरूरत होती है। इसी एड्रेस को आईपी एड्रेस कहते हैं। अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किसी के आईपी एड्रेस का पता करने से उसके घर का एड्रेस भी पता लगाया जा सकता है।

 

IP Address से लोकेशन

आप सोच रहे होंगे कि किसी के भी आईपी एड्रेस को पता करने के बाद उसके घर पर पहुंचा जा सकता है। हम इसके बारे में आपको बताने जा रहा है कि क्या ऐसा संभव है या नहीं। अगर आप किसी के भी आईपी एड्रेस का पता कर भी लेते हैं तो साधारण तौर पर उस व्यक्ति का पूरा पता नहीं लगा सकते हैं। अगर आप एक साधारण तरीके से किसी भी आईपी एड्रेस के जरिए किसी का लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं तो आप उसे ट्रैक नहीं कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- हैकर्स किसी का भी पासवर्ड हैक कैसे करते हैं...?यह भी पढ़ें:- हैकर्स किसी का भी पासवर्ड हैक कैसे करते हैं...?

आपको बता दें कि आईपी एड्रेस एक रेंडम नंबर होता है, जो काफी सारे कॉम्बिनेशन को मिलाकर क्रिएट किया जाता है। ऐसे में काफी मुश्किल है कि सिर्फ उन नंबरों की मदद से किसी के सटीक लोकेशन का पता लगाया जा सके। इस वजह से अगर आप आसानी से सिर्फ रेंडम आईपी एड्रेस के जरिए किसी का लोकेशन पता करने की कोशिश कर रहे हैं तो आप नहीं कर पाएंगे।

पुलिस कैसे पता करती है..?

हालांकि अगर आप किसी स्मार्ट टूल का इस्तेमाल करके किसी के आईपी एड्रेस के जरिए किसी का लोकेशन पता करना चाह रहे हैं तो आप ऐसा कर पाएंगे। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारी वेबसाइट और सोफ्टवेयर मौजूद हैं जिनकी मदद से आप किसी भी व्यक्ति के आईपी एड्रेस के जरिए उसकी लोकेशन एरिया का पता कर सकते हैं। हालांकि फिर भी आपको उस व्यक्ति की एक्जेक्ट लोकेशन पता करने में काफी दिक्कत आएगी लेकिन आप उस व्यक्ति के लोकेशन एरिया का पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- इंटरनेट का पूरा इतिहास: कब बना, क्यों बना, कैसे बना, किसने बनायायह भी पढ़ें:- इंटरनेट का पूरा इतिहास: कब बना, क्यों बना, कैसे बना, किसने बनाया

आपने टीवी में देखा या सुना होगा कि पुलिस किसी की भी आईपी एड्रेस के जरिए उसके ठिकाने तक पहुंच जाती है। ऐसे में आपको बता दें कि पुलिस इंटरनेट प्रोवाइडर की मदद लेती है, जो उसे आईपी एड्रेस को छानने में मदद करती है। पुलिस इंटरनेट प्रोइवडर की मदद लेकर किसी के भी आईपी एड्रेस के जरिए उसका सटीक लोकेशन पता कर लेती है और उसके पास पहुंच जाती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
You may be thinking that anyone can get their IP address after getting the address of IP address. We are going to tell you about whether this is possible or not. If you even know of any IP address, then you can not completely locate the person's address. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X