फ़ोन का यूनीक आईएमईआई नंबर पता करना है बेहद आसान..!

By Agrahi
|

आईएमईआई यानि इंटरनेशनल मोबाइल इक्वेपमेंट आईडेंटिटी जिसका हिंदी में अर्थ है अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या। हर मोबाइल का अपना एक अलग व यूनीक पहचान संख्‍या होती है। 15 अंकों का यह नंबर काफी महत्वपूर्ण भी होता है। इस नंबर का प्रयोग उपकरण को पहचानने के लिए किया जाता है जिससे कॉल की जाती है या फिर रिसीव की जाती है या सिम का प्रयोग कर इंटरनेट यूज किया जाता है।

इन 7 तरीकों से रिकवर करें एंड्राइड स्मार्टफोन से डिलीट हुआ डाटा..!इन 7 तरीकों से रिकवर करें एंड्राइड स्मार्टफोन से डिलीट हुआ डाटा..!

यदि कभी फोन खो जाए, चोरी हो जाए तो आईएमईआई नंबर से फोन और उसकी लोकेशन का आसानी से पता लगाया जा सकता है। इस नंबर की मदद से यह भी पता किया जा सकता है कि फोन में किस कंपनी का सिम इस्तेमाल किया जा रहा है, वह सिम किस के नाम पर है व किस जगह पर इस्तेमाल हो रहा है।

फेसबुक पर पोस्ट लाइक करने पर इस शख्स को हो सकती है 32 साल की जेल..!फेसबुक पर पोस्ट लाइक करने पर इस शख्स को हो सकती है 32 साल की जेल..!

आईएमईआई नंबर सिम स्‍लॉट के ऊपर भी निर्भर करता है। यानी अगर आप सिंगल सिम फोन प्रयोग कर रहे हैं तो आपका एक आईएमईआई नंबर होगा वहीं अगर आप ड्युल सिम फोन यूज़ कर रहे हैं तो आपके फोन में दो आईएमईआई नंबर होगा।

आईएमईआई नंबर पता करने के तरीके..!

आईएमईआई नंबर पता करने के तरीके..!

यूएसएसडी कोड यानी आप अपने फोन में एक नंबर डायल करके आईएमईआई नंबर पता कर सकते हैं इसके लिए फोन में *#06# डॉयल करें। डॉयल करते ही फोन की स्‍क्रीन में आईएमईआई नंबर आ जाएगा।

आईएमईआई नंबर पता करने के तरीके..!

आईएमईआई नंबर पता करने के तरीके..!

आईफोन में आईएमईआई नंबर पता करने के लिए सेटिंग्स में जाकर, गेनरल में जाएं उसके बाद अबाउट में जाएं। आपको आईएमईआई नंबर प्राप्त हो जाएगा।

आईएमईआई नंबर पता करने के तरीके..!

आईएमईआई नंबर पता करने के तरीके..!

एंड्रायड फोन में आईएमईआई नंबर देखने के लिए सबसे पहले फोन सेटिंग में जाएं Settings > About पर क्‍लिक करने के बाद थोड़ा नीचे स्‍क्रॉल करें आपको IMEI नंबर दिख जाएगा।

आईएमईआई नंबर पता करने के तरीके..!

आईएमईआई नंबर पता करने के तरीके..!

वैसे ज्‍यादातर हैंडसेट्स की बैटरी निकालने के बाद आपको फोन में IMEI लिखा हुआ मिल जाएगा।

आईएमईआई नंबर पता करने के तरीके..!

आईएमईआई नंबर पता करने के तरीके..!

अगर आपके पास फोन नहीं है अगर आपके पास फोन नहीं है या फिर वो चोरी हो गया है तो फोन का बिल या फिर उसके बॉक्‍स में आपको IMEI नंबर मिल जाएगा। बॉक्‍स में जहां पर फोन की कीमत और मॉडल लिखा होगा उसी के आसापास आईएमईआई नंबर भी आपको दिख जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
IMEI number is a very important unique number of each phone. It is important to find a phone if it is lost. How to find IMEI number of andorid smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X