WhatsApp पर किसी चैट को आर्काइव कर दिया है लेकिन अब नहीं मिल रहा है, तो फॉलो करें ये स्टेप्स

|

WhatsApp दुनिया भर में सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है। इससे हर दिन लाखों टेक्स्ट मैसेजों का आदान-प्रदान होता है। कभी-कभी यूजर्स इन कन्वर्शन को सेव पसंद करते हैं, शायद इसलिए कि वे बाद में उन्हें पढ़ना चाहते हैं। ऐसी स्थितियों के लिए, व्हाट्सएप ने एंड्रॉइड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए एक "Archive Chat" फीचर को शुरू किया था। इससे सेलेक्ट किया चैट गायब हो जाता हैं यानी आर्काइव हो जाता हैं।

WhatsApp पर किसी चैट को आर्काइव कर दिया है लेकिन अब नहीं मिल रहा है, तो फॉलो करें ये स्टेप्स

यूजर्स किसी भी यूजर्स के WhatsApp चैट को मैन्युअल रूप से आर्काइव और अनआर्काइव कर सकते हैं। आर्काइव करने के बाद वह चैट सभी चैट लिस्ट में दिखाई देना बंद कर देता हैं। यानी कुल मिलाकर वो चैट एक तरह से गायब हो जाता हैं।

क्या आप भी ऑटो-करेक्ट फीचर से परेशान हैं, तो अब ऐसे कर सकते है बंद, यहाँ जानें प्रोसेसक्या आप भी ऑटो-करेक्ट फीचर से परेशान हैं, तो अब ऐसे कर सकते है बंद, यहाँ जानें प्रोसेस

WhatsApp चैट को आर्काइव कैसे करें - How To Archive WhatsApp Chat

यदि आप किसी चैट को आर्काइव यानी गायब करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है।

1 - आर्काइव करने के लिए आपको किसी कॉन्टेंक्ट पर लॉन्ग प्रेस करना है।

Airtel, Jio और Vodafone Idea के 500 रुपये से कम में आने वाले सबसे बेस्ट प्रीपेड प्लान्सAirtel, Jio और Vodafone Idea के 500 रुपये से कम में आने वाले सबसे बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

2 - इसके बाद ऊपर दायीं साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक करें और Archive Chat पर क्लिक करें।

3 - ऐसा करते ही आपका वो चैट गायब यानी आर्काइव हो जाएगा।

WhatsApp आर्काइव चैट कैसे ढूंढें

WhatsApp के मैसेज को पढ़ें ऐसे, सामने वाले को नहीं चलेगा कुछ भी पताWhatsApp के मैसेज को पढ़ें ऐसे, सामने वाले को नहीं चलेगा कुछ भी पता

किसी भी चैट को आर्काइव करना तो बहुत आसान है लेकिन फिर उसको ढूंढना काफी लोगों के लिए थोड़ा परेशानी का मसला बन जाता हैं।

लेकिन कोई नहीं हमने नीचे यह सब बताया है कि आप आर्काइव चैट को कैसे ढूंढ सकते हैं। लेकिन हाँ, अभी WhatsApp ने यह भी काफी आसान बना दिया है।

स्टेप 1 - इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सएप को ओपन करें।

Facebook Profile Lock: फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें, यहाँ जानें तरीकाFacebook Profile Lock: फेसबुक प्रोफाइल लॉक कैसे करें, यहाँ जानें तरीका

स्टेप 2 - अब आपको सभी चैट की लिस्ट में सबसे ऊपर Archived के एक ऑप्शन नजर आएगा।

स्टेप 3 - आपको बस उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 4 - क्लिक करते ही वो सब Archived चैट यहाँ देखने को मिल जाएंगे जो आपने गायब किये हैं।

स्टेप 5 - अब आपको जिसको अन आर्काइव करना है उसपर लॉन्ग प्रेस कर दें। लेकिन यदि आप इसको सीक्रेटली मैसेज देखना चाहते हैं तो इसको अन आर्काइव नहीं भी करते है तो भी कोई चल सकता हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to find WhatsApp Archived Chat

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X