किस ऐप के कारण आपका मोबाइल है स्लो, ऐसे करें पता

|

मोबाइल जब हमारा स्लो चलता है तो बहुत ज्यादा छिड़छड़ा लगता है क्योंकि इससे परेशानी झेलनी पड़ती है और हम ब्रांड की कंपनी को भी कोसते है। लेकिन मोबाइल का स्लो चलने का कारण ऐप्स भी होते है। अक्सर हम अपने स्मार्टफोन में बहुत सारे फालतू ऐप्स को इन्स्टाल करके रखते है जो हमारे फोन को स्लो कर देते है।

 
किस ऐप के कारण आपका मोबाइल है स्लो, ऐसे करें पता

आज हम आपको यह बताएँगे कि आप कैसे यह चेक कर सकते हैं कि वो कौनसे एप्स है जिसके कारण आपका मोबाइल स्लो चल रहा है। तो नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो करके आप यह जान सकते है कि आप्क स्मार्टफोन में वो कौनसा ऐप है जिसके कारण आपका मोबाइल स्लो चल रहा है।

 

किस ऐप के कारण आपका मोबाइल है स्लो, ऐसे करें पता

- ऐसा कौनसा ऐप है जिसके कारण आपका मोबाइल फोन काफी स्लो चल रहा है इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाइए।

- सेटिंग में जाने के बाद स्टोरेज/मेमोरी का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

- इसके बाद इसमें स्टोरेज लिस्ट में आपको यह देखने को मिलेगा कि कौनसा कंटेंट आपके फोन के स्पेस को कवर कर रहा है। साथ ही इस लिस्ट में आपको इंटरनल मेमोरी की खपत भी देखने को मिलेगी, कि कितनी खाली है और कितनी भारी हुई है।

- इसके बाद आपको मेमोरी पर क्लिक करना और फिर Memory used by apps पर जाना होगा।

- ऐसा करने के बाद लिस्ट में आपको RAM की 4 इंटरवल्स (3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 1 दिन) में ऐप यूसेज देखने को मिलेगी।

इस तरह आपको यह पता लग जाएगा कि आपके मोबाइल को स्लो कौनसा ऐप कर रहा है। क्योंकि यहाँ दिखा देगा कि कौनसा ऐप कितनी रेम खा रहा है।

हमारी टिप

मोबाइल के स्लो से छुटकारा पाने के लिए हमारी टिप यह है कि आप अपने मोबाइल में Lite एप्लिकेशन का यूज करें, क्योंकि आजकल लगभग हर बड़ी ऐप जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम इत्यादि। ये ऐप्स ही हमारे स्पेस को सबसे ज्यादा यूज करते है इसलिए इन ऐप्स के आप Lite वर्जन डाउनलोड करके इंस्टाल कर सकते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
When our mobile runs slow, then we feel the most irritating because it has to be troublesome and we also curse the company of the brand. But the reason for the slow running of the mobile is also the apps. Often we keep many unnecessary apps installed in our smartphone which slow down our phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X