कार में ऐसे लगाएं हाईस्पीड इंटरनेट Wi-Fi

By Super Admin
|

आधुनिक युग में गैजेट जीवन का महत्वपूर्ण भाग बन गए हैं पर इंटरनेट के बिना हम इनका कोई विशेष लाभ नहीं उठा पाते। घर व ऑफिस में इंटरनेट सुविधा होती है पर सफर के दौरान यदि कार में भी वाई-फाई की सुविधा मिल जाए तो सोने पर सुहागे जैसा हो जाए। तो चलिए आज आपको कार में हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट चलाने के तरीकों से रूबरू करवाते हैं।

 

क्या आपको भी है अपने फेवरेट गैजेट्स का एडिक्शन!!क्या आपको भी है अपने फेवरेट गैजेट्स का एडिक्शन!!

 कार में ऐसे लगाएं हाईस्पीड इंटरनेट Wi-Fi

1. वाई-फाई पाने का सबसे सरल उपाय आपके मोबाइल का हॉटस्पॉट है। आप इसे ऑन करके इसकी वाई-फाई से दूसरे गैजेट्स कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें पासवर्ड की सुविधा भी होती है। यह बात दूसरी है कि अधिक डिवाइस कनेक्ट होने से इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है व डाॅटा पैक तेजी से समाप्त हो जाता है पर इसके लिए आप 4जी इंटरनेट पैक ले सकते हैं।

 

क्‍या इस स्‍मार्टफोन के लिए 22,000 रुपए देना चाहेंगे आपक्‍या इस स्‍मार्टफोन के लिए 22,000 रुपए देना चाहेंगे आप

2 आप गाड़ी में कम्प्यूटर माउस जैसे आकार के 3जी या 4जी पोर्टेबल वायरलेस राउटर एमआईएफआई लगवाकर इंटरनेट का लुत्फ उठा सकते हैं। इसमें ऊपर की ओर यूएसबी पोर्ट में डोंगल लगा सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी विशेष है कि इसे ट्रैवलिंग में सरलता से यूज किया जा सकता है।

 कार में ऐसे लगाएं हाईस्पीड इंटरनेट Wi-Fi

10 कारण क्‍यों बंद कर देना चाहिए फेसबुक का इस्तेमाल10 कारण क्‍यों बंद कर देना चाहिए फेसबुक का इस्तेमाल

3. यदि आपकी कार में यूएसबी कार चार्जर लगा है तो आप उसमें वाई-फाई डोंगल लगाकर इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। आप इसको सीधे चार्जर से भी जोड़ सकते हैं। 4जी डोंगल होने पर आप इससे अनेक गैजेट्स एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं व अपना मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं। तो अगर आपकी अगर में यह सुविधा नहीं हैं तो आज ही लगवाएं क्योंकि तभी आप वाई-फाई एक्सेस कर पाएंगे।

Best Mobiles in India

English summary
Internet is our need these days. We complete most of our work online. For that we need internet everywhere. here is how to fix high speed internet wifi in car.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X