स्मार्टफोन के स्पीकर्स की प्रॉब्लम आसानी से कर सकते हैं फिक्स..!

By Super
|

आधुनिक समय में स्मार्ट बनाना है तो स्मार्टफोन फोन रखना बहुत जरूरी है। यही कारण है कि आजकल लगभग सभी यूजर्स स्मार्टफोन रखना ही पसंद करते हैं पर यूजर्स को स्मार्टफोन के साथ भी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसमें कैमरा, नेटवर्क व चार्जिंग ऐरर, स्मार्टफोन का गरम होना, ऐप्स का क्रेश होना आदि शिकायतें प्रमुख हैं।

पब्लिक वाई-फाई यूज करते हुए कहीं आप भी तो नहीं करते ये 5 बढ़ी गलतियां..!!पब्लिक वाई-फाई यूज करते हुए कहीं आप भी तो नहीं करते ये 5 बढ़ी गलतियां..!!

इसके अतिरिक्त, मोबाइल के स्पीकर में आवाज न आना भी एक प्रमुख समस्या बनी हुई है। इसका प्रमुख कारण स्पीकर का काम न करना अथवा वाॅल्यूम सेटिंग में गड़बड़ हो सकता है।

यूएसबी गैजेट्स! जिन्हें आप आज ही कर देंगे आर्डर..!!यूएसबी गैजेट्स! जिन्हें आप आज ही कर देंगे आर्डर..!!

आजकल नोकिया, सैमसंग, एलजी, एप्पल, माइक्रोमैक्स आदि प्रमुख ब्रांडों के मोबाइल में आम समस्या आ रही है कि उनके स्पीकर से आवाज नहीं आती। अगर आप भी इसी प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हम आपको आज इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

फोन के स्पीकर्स की प्रॉब्लम ऐसे करें फिक्स!

फोन के स्पीकर्स की प्रॉब्लम ऐसे करें फिक्स!

अनेक बार मोबाइल में वाॅल्यूम सेंटिग के कारण यह समस्या आ सकती है। सर्वप्रथम, जांच लें कि कहीं मोबाइल साइलेन्ट और वाइब्रेट मोड पर तो नहीं है। अगर ऐसा है तो मोड को बदल लें।

फोन के स्पीकर्स की प्रॉब्लम ऐसे करें फिक्स!

फोन के स्पीकर्स की प्रॉब्लम ऐसे करें फिक्स!

अपने मोबाइल से दोस्त या अपने नेटवर्क प्रोवाइडर कस्टमर केयर को काॅल करें और वाॅल्यूम की जांच करें। आवाज की दिक्कत अभी भी आ रही हो और जरूरी लगे तो काॅल के दौरान ही वाॅल्यूम को बढ़ाएं।

फोन के स्पीकर्स की प्रॉब्लम ऐसे करें फिक्स!

फोन के स्पीकर्स की प्रॉब्लम ऐसे करें फिक्स!

अब भी परेशानी आ रही हो तो हार्डवेयर जैसे स्पीकर माइक आदि की जांच कर लें। अगर इन दोनों में से कोई खराब लगे तो कंपनी के अधिकृत सर्विस सेंटर में जाकर मरम्मत करवाएं।

फोन के स्पीकर्स की प्रॉब्लम ऐसे करें फिक्स!

फोन के स्पीकर्स की प्रॉब्लम ऐसे करें फिक्स!

अगर अभी भी समस्या बरकरार हो तो जांच लें कि साॅफ्टवेयर अपडेट की जरूरत तो नहीं है? आवश्यकतानुसार, साॅफ्टवेयर अपडेट करवाएं और नए आॅपरेटिंग सिस्टम वर्जन को अपग्रेड करवा लें।

फोन के स्पीकर्स की प्रॉब्लम ऐसे करें फिक्स!

फोन के स्पीकर्स की प्रॉब्लम ऐसे करें फिक्स!

इसकी जांच करने के लिए अपने मोबाइल के डाॅयल पैड पर कुछ छिपे कोड डायल करना पड़ेगा। अपने स्मार्टफोन पर 'रु0'रु कोड को डाॅयल करें ताकि आपको पता चल सके कि कोई हार्डवेयर की समस्या तो नहीं आ रही। यहां पर एंड्रायड हिडन कोड की सारी लिस्ट दी जा रही है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X