Jio PostPaid Plus को घर बैठे कैसे खरीदें और कैसे एक्टिवेट करें

|

जियो कंपनी अपना एक नया पोस्टपेड प्लस प्लान भारत में लॉन्च किया है। इस नए प्लान में यूज़र्स को काफी सारे खास फीचर्स दिए गए हैं। इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 399 रुपए है। इस लिस्ट में सबसे महंगा पोस्टपेड प्लान 1,499 रुपए का है। अब हम आपको बताते हैं कि जियो कंपनी के इस नए पोस्टपेड प्लान को कैसे लेना है।

Jio PostPaid Plus को घर बैठे कैसे खरीदें और कैसे एक्टिवेट करें

पुराने पोस्टपेड यूज़र्स के लिए:-

स्टेप 1: अगर आप पहले से पोस्ट प्लान इस्तेमाल करते हैं तो आपको मौजूदा क्रेडिट लिमिट ही मिल जाएगी। इसके लिए आपको 88-501-88-501 पर "Hi" लिखकर व्हाट्सऐप मैसेज करना है।

स्टेप 2: अपने और अपने फैमिली मेंबर के लिए Jio Postpad Plus सिम को घर पर डिलीवर करवाने के लिए आपको jio.com/postpaid पर जाना होगा या नहीं तो 1800 88 99 88 99 पर कॉल करना होगा। अगर ये दो ऑप्शन आपके लिए सुविधाजनक नहीं है तो आप नजदीकी जियो स्टोर पर जा सकते हैं या रिलायंस डिजिटल स्टोर पर भी जाकर सिम ले सकते हैं। अपने नजदीकी जियो स्टोर का पता आपको http://jio.com/store-locator पर जाकर चल जाएगा।

स्टेप 3: MYJIO APP पर जाकर अपने jiopostpaid plus प्लान से अपने फैमिली मेंबर्स या अपने दोस्तों को लिंक कर सकते हैं।

प्रीपेड यूज़र्स Jio Postpaid Plus प्लान को कैसे ज्वाइन करें:-

स्टेप 1: अपने और अपने फैमिली मेंबर के लिए Jio Postpad Plus सिम को घर पर डिलीवर करवाने के लिए आपको jio.com/postpaid पर जाना होगा या नहीं तो 1800 88 99 88 99 पर कॉल करना होगा। अगर ये दो ऑप्शन आपके लिए सुविधाजनक नहीं है तो आप नजदीकी जियो स्टोर पर जा सकते हैं या रिलायंस डिजिटल स्टोर पर भी जाकर सिम ले सकते हैं। अपने नजदीकी जियो स्टोर का पता आपको http://jio.com/store-locator पर जाकर चल जाएगा।

स्टेप 2: 100% रिफंडेबल डिपोज़िट के साथ अपने क्रेडिट लिमिट को अनलॉक करें (अगर एप्लिकेबल है)

स्टेप 3:- MYJIO APP पर जाकर अपने jiopostpaid plus प्लान से अपने फैमिली मेंबर्स या अपने दोस्तों को लिंक कर सकते हैं।

जियो पोस्टपेड प्लस प्लान्स: ₹399 रुपए से शुरू

इन जियो पोस्टपेड प्लस प्लान्स की कीमत 399 रुपए से शुरू होती है और सबसे महंगा प्लान 1,499 रुपए है। इन सभी प्लान्स में यूज़र्स अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, एसएमएस और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। इन सभी प्लान्स में यूज़र्स को Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar VIP, Jio TV, Jio Cinema, JioSaavn का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। इसके साथ-साथ फ्री कॉलर ट्यून्स का भी फायदा यूज़र्स को इन सभी प्लान्स में मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Jio company has launched a new postpaid plus plan in India. In this new plan, users have been given many special features. The starting price of these plans is 399 rupees. The most expensive postpaid plan in this list is Rs 1,499. Now we tell you how to take this new postpaid plan of Jio Company.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X