इस सीक्रेट ट्रिक से iPhone और iPad में फोटो और वीडियो को कर सकते हैं Hide

|

अगर आप भी iPhone या iPad का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपके लिए एक धाँसू ट्रिक लेकर आये है जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है। जी हाँ, अब आप अपने आईफोन या आईपैड में भी फोटो को हाइड कर सकते हैं। हालांकि एंड्रॉइड के यूजर्स के लिए यह काफी आसान है क्योंकि बहुत सारे थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं जिसकी मदद से फोटोज को हाइड किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि किसी फोटो या वीडियो को कैसे हाइड कार सकते हैं और कैसे उसको दुबारा अनहाइड कर सकते हैं।

इस सीक्रेट ट्रिक से iPhone और iPad में फोटो और वीडियो को कर सकते हैं Hide

iPhone या iPad में किसी फोटो को हाइड कैसे करें

अगर आप भी किसी फोटो को अपने आईफोन में फोटो को छिपाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है, इसके लिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है जिसकी मदद से आप फोटो को हाइड कर सकते हैं:

स्टेप 1: आपको सबसे पहले अपने iPhone या iPad पर फ़ोटो ऐप को ओपन करना होगा।

स्टेप 2: अब इसके बाद, उस फ़ोटो या वीडियो को सेलेक्ट करें जिसे आप छिपाना चाहते हैं।

स्टेप 3: अब, शेयर बटन पर टैप करें और फिर हाइड के ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 4: अंत में, फिर से Hide बटन पर टैप करके अपने सेलेक्ट किये गए फ़ोटो को कन्फर्म करें।

iPhone में किसी फोटो या वीडियो को अनहाइड कैसे करें

अगर आपने पहले किसी फोटो या वीडियो Hide कर दिया है और अब आप उसको Unhide करना चाहते हैं तो उसके लिए प्रोसेस आसान है।

स्टेप 1: iPhone में फ़ोटो ऐप को ओपन करें और फिर एल्बम टैब पर टैप करें।

स्टेप 2: अब नीचे स्क्रॉल करें और Utilities के अंतर्गत Hidden ऑप्शन पर टैप करें। यहां आपको वे सभी फोटो और वीडियो दिखाई देंगे, जिन्हें आपने मूल फ़ोल्डर से छिपाया है।

स्टेप 3: अब, उस फ़ोटो या वीडियो को चुनें जिसे आप अनहाइड करना चाहते हैं।

स्टेप 4: इसके बाद अब शेयर के बटन पर टैप करें और फिर Unhide के बटन पर टैप कर दें। इस तरह आपका फोटो या वीडियो दुबारा फोल्डर में दिखने लगेगा।

iPad में किसी फोटो या वीडियो को अनहाइड कैसे करें

अगर आपने iPad में किसी फोटो या वीडियो को हाइड किया है, तो उसको अनहाइड कर्ण के लिए हमने नीचे प्रोसेस बताया है:

स्टेप 1: अपने iPad पर फ़ोटो ऐप को ओपन करें। यदि साइडबार छिपा हुआ है, तो ऐप के ऊपरी-बाएँ कोने में साइडबार आइकन पर टैप करें।

स्टेप 2: अब नीचे स्क्रॉल करें जब तक कि आपको यूटिलिटीज सेक्शन के तहत Hidden ऑप्शन दिखाई न दे।

स्टेप 3: इसके बाद, उस फ़ोटो या वीडियो को चुनें जिसे आप अनहाइड करना चाहते हैं।

स्टेप 4: अब आपको शेयर बटन पर टैप करना होगा और फिर Unhide के ऑप्शन पर टैप करके उसे दुबारा फोल्डर में दिखा सकते हैं।

तो अब आप इस आसान से स्टेप-बाय स्टेप गाइड को फॉलो करके बिना थर्ड-पार्टी ऐप के अपने आईफोन या आइपैड में किसी भी फोटो या वीडियो को आसानी छुपा सकते हैं। और जब मन करें उसे अनहाइड भी कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How To Hide and Unhide Photos and Video in iPhone and iPad in Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X