Facebook और Instagram पर Likes को हाइड कैसे करें

|

जहाँ भी देखो नंबर बहुत मायने रखता है। अगर परीक्षा की बात करो, तो ज्यादा नंबर चाहिए, किसी कॉम्पिटिशन की बात करें तो भी ज्यादा नंबर चाहिए और सोशल मीडिया की बात करें, तो भी ज्यादा नंबर ही चाहिए। सोशल मीडिया में Facebook और Instagram पर जिन्हें ज्यादा लाइक किया जाता है और अगर हमें कम लाइक मिलते हैं, तो हमारा आत्मविश्वास डगमगा जाता है।

Facebook और Instagram पर Likes को हाइड कैसे करें

लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम ने एक फीचर लॉन्च किया है जिसमें हम लाइक्स को हाइड कर सकते हैं। तो आज हम आपको पूरा प्रोसेस बताएँगे कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हम अपने Likes को छुपा कैसे सकते है।

Facebook और Instagram पर Likes कैसे हाइड करें

Instagram पर लाइक को हाइड कैसे करें?

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने Instagram ऐप को ओपन करना है।

स्टेप 2: इसके बाद अपने प्रोफ़ाइल सेक्शन पर जाएं और ऊपरी दाएं कोने में हैमबर्गर मेनू पर टैप करें।

स्टेप 3: अब आपको Settings ऑप्शन और फिर Privacy का ऑप्शन चुनना हैं।

स्टेप 4: इसके बाद आपको यहाँ Post का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करें।

स्टेप 5: अब आपको वहाँ पर 'Hide Like and View Counts' को इनेबल करना होगा। ऐसा करने से अन्य अकाउंट पर लाइक्स और व्यू काउंट छुप जाएंगे।

Facebook पर लाइक को कैसे हाइड करें?

Facebook पर भी अपने लाइक को छुपा सकते हैं, और इसके लिए हमने नीचे एक आसान तरीका बताया है, तो प्रोसेस को फॉलो करके फेसबुक पर लाइक को हाइड करें:

स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको Facebook ऐप पर जाना होगा।

स्टेप 2: अब सबसे नीचे हैमबर्गर मेनू ऑप्शन देखने को मिलेगा उसको चुनें।

स्टेप 3: फिर आपको Settings और Privacy के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: इसके बाद Settings ऑप्शन पर टैप करें।

स्टेप 5: अब, बस तब तक स्क्रॉल करें जब तक आपको न्यूज फीड वरीयता के तहत Reaction Preferences का ऑप्शन न मिल जाए।

स्टेप 6: यहाँ आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे: दूसरों के Likes को छिपाने का ऑप्शन और अपनी पोस्ट पर Likes को छिपाने का ऑप्शन। तो, जो आप चाहते है, उसको सेलेक्ट करें।

इस प्रकार अब आप अगर दोनों को सेलेक्ट करते है, तो न तो आपको अपने लाइक्स पता चलेंगे और न ही किसी दूसरे की पोस्ट पर कितने लाइक्स आये है ये। इससे होगा क्या कि अगर आपके कम और दूसरे के ज्यादा लाइक आएंगे, तो हमें कुछ पता नहीं चलेगा और हमें इतना ज्यादा बुरा भी नहीं लगेगा, क्योंकि देखा गया है कि लोग सोशल मीडिया पर नम्बर्स को बहुत मानते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you also want to hide likes on your Facebook and Instagram, then here we have explained the complete process, you can hide likes by following these steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X