बिना थर्ड पार्टी ऐप से अब iPhone और एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ऐसे हाइड करें Photos

|

हमारे मोबाइल फोन का इस्तेमाल कई कामों में होता है, जैसे कॉल करना, बैंकिंग करना, वीडियो देखना, तस्वीरें क्लिक करना आदि। अगर हम फोटो की बात करें तो हर कोई अपने मोबाइल पर फोटो क्लिक करके लोगों को दिखाता है। लेकिन कई बार कुछ ऐसी तस्वीरें भी आ जाती हैं, जिन्हें हम किसी और को दिखाना नहीं चाहते और छुपा कर रखना चाहते हैं। ऐसे में कई लोग थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेते हैं, लेकिन इससे मोबाइल में वायरस का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन अब आप थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग किए बिना अपने iPhone पर फोटो को छिपा सकते हैं।

बिना थर्ड पार्टी ऐप से अब iPhone और एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ऐसे हाइड करें Photos

सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आपका iPhone कम से कम iOS 14 पर चल रहा है। यदि वर्जन iOS 14 से नीचे है तो यह ट्रिक काम नहीं करेगी।

गलती से iPhone में स्क्रीनशॉट को परमानेंटली डिलीट कर दिया है, कोई नहीं, ऐसे करें रिकवरगलती से iPhone में स्क्रीनशॉट को परमानेंटली डिलीट कर दिया है, कोई नहीं, ऐसे करें रिकवर

iPhone में बिना थर्ड पार्टी ऐप से फ़ोटो को हाइड कैसे करें

यदि आप आईफोन के यूजर हैं और बिना थर्ड पार्टी ऐप के फोटो को हाइड करना चाहते हैं तो इसके लिए हमने नीचे विस्तार से पूरा प्रोसेस बताया है उसको फॉलो करके आसानी से किसी भी फोटो को छुपा सकते हैं:

स्टेप 1: सबसे पहले अपने आईफोन में फोटो एप को ओपन करें।

एंड्रॉइड और iPhone पर WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करना चाहते हैं, तो ये हैं शानदार तरीकाएंड्रॉइड और iPhone पर WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करना चाहते हैं, तो ये हैं शानदार तरीका

स्टेप 2: इसके बाद अब उस फोटो या वीडियो को चुनें जिसे आप छिपाना चाहते हैं।

स्टेप 3: आप स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने से Select बटन को टैप करके भी कई फ़ोटो या वीडियो का चयन कर सकते हैं।

स्टेप 4: अब Share बटन पर टैप करें।

स्टेप 5: इसके बाद अब मेनू से Hide के ऑप्शन को चुनें।

स्टेप 6: पुष्टि करें कि आप चयनित फ़ोटो या वीडियो को छिपाना चाहते हैं।

जानिए आखिर चीन के लोग Chinese कंपनियों के स्मार्टफोन पसंद क्यों नहीं करते?जानिए आखिर चीन के लोग Chinese कंपनियों के स्मार्टफोन पसंद क्यों नहीं करते?

स्टेप 7: अब Settings में जाएं और Photos पर टैप करें।

स्टेप 8: नीचे स्क्रॉल करें और हिडन एल्बम ऑप्शन को बंद कर दें। बस आपके द्वारा सिलेक्ट किये गए फ़ोटो हाइड हो जाएंगे।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में फोटो को हाइड कैसे करें कैसे

यदि आप एंड्रॉइड के यूजर हैं और बिना थर्ड पार्टी ऐप के फोटो को हाइड करना चाहते हैं तो इसके लिए हमने नीचे विस्तार से पूरा प्रोसेस बताया है उसको फॉलो करके आसानी से किसी भी फोटो को छुपा सकते हैं:

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है 51% तक डिस्काउंटअमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में इन स्मार्टफोन पर मिल रहा है 51% तक डिस्काउंट

स्टेप 1: आपको सबसे पहले मोबाइल फाइल मैनेजर में जाना होगा और उस फोटो के फोल्डर में जाना होगा जिसे आप छिपाना चाहते हैं।

स्टेप 2: फोल्डर में जाने के बाद आपको उस फोटो को सेलेक्ट करना है जिसे आप हाइड करना चाहते है।

स्टेप 3: इसके बाद आपको इस फोटो का नाम बदलना होगा, यानी इसका नाम बदलने के लिए। फोटो के नाम के पीछे .Jpg के स्थान पर आपको .ak लिखना होगा और फिर OK पर क्लिक करना होगा।

एक ही फोन में चलाना चाहते हैं 2 WhatsApp अकाउंट, तो ये है शानदार ट्रिकएक ही फोन में चलाना चाहते हैं 2 WhatsApp अकाउंट, तो ये है शानदार ट्रिक

स्टेप 4: ऐसा करते ही फोटो की जगह एक फाइल बन जाएगी।

स्टेप 5: इसके बाद आपको यह फोटो गैलरी में नहीं दिखेगी और यह फोटो छिप जाएगी।

WhatsApp पर फोटो भेजना है और क्वालिटी भी खराब नहीं करनी है, तो फॉलो करें ये ट्रिकWhatsApp पर फोटो भेजना है और क्वालिटी भी खराब नहीं करनी है, तो फॉलो करें ये ट्रिक

स्टेप 6: वहीं अगर आप इस फोटो को दोबारा देखना चाहते हैं तो इसका नाम बदलकर .ak की जगह .Jpg कर दें। इसके बाद दुबारा दिखाई देने लगेगा।

इस प्रकार आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ऐसे फ़ोटो को आसानी से हाइड कर सकते हैं। और उम्मीद करते हैं, आपको यह ट्रिक अच्छी लगी होगी और अब अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
How To Hide Photos in iPhone and Android Without Using Third-Party Apps

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X