थर्ड-पार्टी ऐप के बिना Android स्मार्टफोन में फोटो को हाइड कैसे करें

|

How to Hide Photos on Android without Using Third-Party Apps: आपके एंड्रॉइड फोन में कुछ ऐसे फोटो जरूर होंगे जिन्हें आप हटाना नहीं चाहते हैं, लेकिन कुछ कारणों से, आप यह भी नहीं चाहते कि वे आपकी फोटो लाइब्रेरी में दिखाई दें। क्योंकि कई बार क्या हो जाता है कि किसी के हाथ में फोन चला जाता है और वो आपके पर्सनल फोटो देख लेते है इस डर से आप कोई ऐप डाउनलोड करते है। लेकिन आज हम आपको एक तरीका बतायेंगे जिससे आपको थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और आप अपने फोटो को हाइड कर पाओगे।

थर्ड-पार्टी ऐप के बिना Android स्मार्टफोन में फोटो को हाइड कैसे करें

थर्ड-पार्टी ऐप के बिना Android स्मार्टफोन में फोटो को हाइड कैसे करें

नीचे हमने सैमसंग, Xiaomi और वनपल्स यूजर्स के लिए ट्रिक बताई है जिससे आप अपने फोटो और विडियो को हाइड कर सकते हैं।

Samsung यूजर्स अपने फोटो और वीडियो को हाइड कैसे करें

- सैमसंग यूजर्स सबसे पहले अपनी गैलरी में जाएं।
- इसके बाद एक नया Album बनाएं और उसमें उन सभी फोटो और वीडियो को मूव करें, जिसको आप हाइड करना चाहते है।
- फिर आपको Albums ऑप्शन में जाकर थ्री डॉट मेन्यू पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करने के बाद आपको यहाँ हाइड ऑप्शन को चुनना होगा।
- इस तरह से आपका Album हाइड हो जाएगा।

Xiaomi यूजर्स कैसे हाइड करें अपने फोटो और वीडियो को

जो यूजर्स शाओमी या रेडमी का मोबाइल इस्तेमाल करते है उनके लिए प्रोसेस अलग है।

- शाओमी यूजर्स को सबसे पहले अपने मोबाइल की गैलरी में जाना है।
- इसके बाद उन फोटो और वीडियो को सलेक्ट करें जिन्हें आप हाइड करना चाहते हैं।
- इसके बाद मेन्यू में दिए गए Hide बटन पर क्लिक करें।
- ऐसा करते ही आपके द्वारा सलेक्ट किए गए फोटो हाइड हो जाएँगे।

Oneplus यूजर्स अपने फोटो और वीडियो को हाइड कैसे करें

- वनप्लस के जो यूजर्स है वे सबसे पहले फाइल मैनेजर ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद उन फोटो और वीडियो को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप हाइड करना चाहते हैं।
- फिर आपको राइट कॉर्नर में एक तीन डॉट वाला ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करने के बाद आपको Move to Lockbox का ऑप्शन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा। बस आपका काम हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Hide Photos on Android without Using Third-Party Apps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X