WhatsApp प्रोफ़ाइल को हाइड कैसे करें, जानिए यह ट्रिक

|

व्हाट्सएप लगातार अपने ऐप में नए-नए फीचर्स लाता रहता है ताकि उनके यूजर्स का अनुभव और ज्यादा बेहतर हो। इस साल भी कई नए फीचर्स लाया और नए फीचर्स आने वाले भी है। इन फीचर्स में से कुछ फीचर्स प्राइवेसी से जुड़े भी है जो यूजर्स के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

 
WhatsApp प्रोफ़ाइल को हाइड कैसे करें, जानिए यह ट्रिक

दरअसल हम बात कर रहे है WhatsApp पर प्रोफ़ाइल फोटो हाइड यानि छिपाने के फीचर की। जी हाँ, व्हाट्सएप अपने यूजर्स को सभी संपर्कों से अपने प्रोफ़ाइल फोटो को छिपाने का विकल्प भी देता है।

 

WhatsApp का यह नया फीचर है कमाल का, अब फोटोज और वीडियोज दिखेंगे और भी बड़े आकार मेंWhatsApp का यह नया फीचर है कमाल का, अब फोटोज और वीडियोज दिखेंगे और भी बड़े आकार में

व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर्स को कॉन्टैक्ट्स या यूजर्स या फिर स्क्रीनशॉट लेकर भी सेव किया जा सकता है। लेकिन अब आप सोच रहे है कि हम इस फीचर को इस्तेमाल कैसे कर सकते है, तो कोई नहीं हम बता रहे है न आपको।

नीचे हमने आपको कुछ स्टेप्स बताए है जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल को हाइड कर सकते है।

ऐसे करें अपने WhatsApp प्रोफ़ाइल को हाइड

- सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सएप ओपन करना है।

- इसके बाद आपको सेटिंग में जाना है> फिर अकाउंट में जाना है> और फिर आपको प्राइवेसी का ऑप्शन दिखेगा वहाँ पर जाना है।

- ऐसा करने के बाद आपको वहाँ प्रोफाइल फोटो पर टैप करना है।

- वहाँ आपको सेटिंग में 'Everyone' दिखाई देगा, मतलब हर कोई आपकी फोटो देख रहा है।

- यदि यूजर्स चाहते हैं कि उनके प्रोफ़ाइल फोटो को उनके संपर्क देखें तो 'My Contacts' को सेलेक्ट कर दें।

- यदि आप नहीं चाहते कि फोटो किसी को दिखाई जाए तो 'Nobody' चुनें।

प्रोफ़ाइल फोटो के छिप जाने के बाद, यूजर्स की प्रोफ़ाइल पर और व्हाट्सएप चैट में एक ग्रे अवतार दिखाई देता है।

कोविड-19 के मुश्किल दौर में घर पर जरूर रखें पल्स ऑक्सीमीटर, यहाँ देखें कुछ बेस्ट ऑप्शन्सकोविड-19 के मुश्किल दौर में घर पर जरूर रखें पल्स ऑक्सीमीटर, यहाँ देखें कुछ बेस्ट ऑप्शन्स

WhatsApp ने कुछ खास लोगों के लिए प्रोफाइल फोटो को हाइड करने का फीचर नहीं दिया गया है। आप फोन में बिना सेव किए गए लोगों के लिए ही WhatsApp प्रोफाइल फोटो को हाइड कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp constantly brings new features to their app so that their user' experience is better. This year also brought many new features and new features are also coming. Some of these features are also related to privacy which is very important for users.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X