बीएसएनएल ब्राडबैंड की स्‍पीड कैसे बढ़ाएं?

|
बीएसएनएल ब्राडबैंड की स्‍पीड कैसे बढ़ाएं?

बीएसएनएल ब्रांडबैंड भारतीय उपभोक्‍ताओं के बीच पॉपुलर है। लेकिन कभी कभी बीएसएनएल ब्रांडबैंड की स्‍पीड इतनी खराब हो जाती है कि हमें दूसरे दूसरे सर्विस प्रोवाइडर की ओंर रुख करना पड़ता है। लेकिन हम आपको बता दें प्राइवेट कंपनियों के इंटरनेट प्‍लॉन के मुकाबले बीएसएनएल ब्रांडबैंड काफी सस्‍ता पड़ता है। अगर आपके बीएसएनएल कनेक्‍शन में भी कुछ दिक्‍कते जैसे लाइन कट हो जाना, स्‍पीड कम हो जाने के अलावा कई दूसरी दिक्‍कते आतीं हैं। तो आप कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं जैसे

ब्रांडबैंड स्‍पीड बढ़ाने के लिए

 

बीएसएनएल डीएनएस सर्वर को चेंज कर दें

 

ब्रांडबैंड की स्‍पीड कम होने का सबसे बड़ा कारण डीएनएस सर्वर होता है। इसलिए आप अपने सर्वर को ही चेंज कर दीजिए, सर्वर चेंज करने के लिए आपको

अपने कनेक्‍शन का आईपी एड्रैस बदलना होगा।

स्‍पीड बढ़ाने के लिए आप चाहें तो

208.67.222.222

208.67.220.220

इन दो में से कोई एक आईपी का प्रयोग कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X