गैलेक्‍सी टैब 10.1 में कैसे इंस्‍टॉल करें 4.0.4 आईसीएस अपडेट

|
गैलेक्‍सी टैब 10.1 में कैसे इंस्‍टॉल करें 4.0.4 आईसीएस अपडेट

पिछले महिने साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने गैलेक्‍सी 10.1 (P7500) 3 जी मॉडल के लिए आईसीएस अपडेट रिलीज किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार गैलेक्‍सी 7.7 और गैलेक्‍सी 7.0 के वाईफाई वर्जन के लिए आईसीएस अपडेट उपलब्‍ध है। लेकिन इन खबरों को तब तक सही नहीं माना जा सकता जब तक सैमसंग खुद आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा न कर दें।

खैर हम बात कर रहें थे गैलेक्‍सी 10.1 में लेटेस्‍ट आईसीएस को कैसे अपडेट करें, अक्‍सर कंपनी डिवाइसेस के लिए अपडेट तो लांच कर देती हैं लेकिन उन्‍हें कैसे इंस्‍टॉल करें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं देती जिससे अपडेट मौजूद होने के बाद भी उपभोक्‍ता उससे अंजान रहता है। हम आपको बता दें सैमसंग ने सबसे पहले लेटेस्‍ट आईस्‍क्रीम सैंडविच अपडेट इटली में रिलीज किया था, लेकिन अब ये अन्‍य देशों में भी उपलब्‍ध है।

कैसे करें सैमसंग 10.1 P7500 3G टैबलेट में एंड्रॉएड 4.0.4 आईसीएस अपडेट

स्‍टेप 1: सबसे पहले http://www.samfirmware.com/ में जाकर अनजिप फाइल अपने कंप्‍यूटर में डाउनलोड कर लें।

स्‍टेप 2: इसके आद अपनी डिवाइस को स्‍विच ऑफ करके उसे डाउनलोड मोड पर लगा दें इसके लिए स्‍विच ऑफ बटन को दबाने के बाद वॉल्‍यूम बटन से डाउनलोड मोड पर क्लिक करें

स्‍टेप 3: अपनी डिवाइस को कंप्‍यूटर से कनेक्‍ट करें

स्‍टेप 4: इसके बाद पीडीए ऑप्‍शन पर क्लिक कर अपने कंप्‍यूटर में फर्मवेयर फाइल सलेक्‍ट करें।

स्‍टेप 5: फर्मवेयर इंस्‍टॉन ऑप्‍शन पर क्लिक करें, क्लिक करते ही टैबलेट में अपने आप इंस्‍टॉलेशन होने लगेगा।

स्‍टेप 6: अपडेशन होने के बाद आपका टबलेट लेटेस्‍ट आईस्‍क्रीम ओएस पर रन करने लगेगा। How To Install Android 4.0.4 ICS Update on Galaxy Tab 10.1 P7500। गैलेक्‍सी टैब 10.1 में कैसे इंस्‍टॉल करें 4.0.4 आईसीएस अपडेट

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X