अपने पीसी में फ्री विंडो 8 कैसे करें इंस्‍टॉल

|
अपने पीसी में फ्री विंडो 8 कैसे करें इंस्‍टॉल

माइक्रोसॉफ्ट जल्‍द बाजार में नया विंडो 8 ओएस लांच करने वाला है, मगर उससे पहले माइक्रोसॉफ्ट ने विंडो 8 का फ्री बीटा वर्जन पेश कर दिया है। अगर आप विंडो 8 में दिए गए नए फीचरों का प्रयोग करना चाहते है तो preview.windows.com पर जाकर इसे फ्री में अपने पीसी या फिर लैपटॉप में डाउनलोड कर सकते हैं। विंडो 8 के फ्री वर्जन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले
  • फ्री विंडो 8 बीटी वर्जन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले preview.windows.com पर लॉगइन करे और अपनी हार्डडिस्‍क में पार्टीशन बना लें

  •  अगर आप माइक्रोसॉफ्ट विंडो का पुराना वर्जन प्रयोग कर रहें है तो नए वर्जन को इंस्‍टॉल करने से पहले आईएसओ फाइल को इंस्‍टॉल कर लें

  • अगर आप केवल विंडो विस्‍ता और विंडो 7 को अपग्रेड करना चाहते है तो माइक्रोसॉफ्ट के ऑनलाइन स्‍टोर में जाकर अपग्रेड कर सकते हैं।

  • विंडो 8 के बीटा वर्जन को डाउनलोड करने के बाद उसे अपने पीसी में रन करा दीजिए।
 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X