PAN Card Link With LIC Policy: पैन कार्ड को LIC पॉलिसी के साथ लिंक कैसे करें

|

पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है और अब तो आपको अपनी LIC पॉलिसी के साथ स्थायी खाता संख्या (पैन कार्ड) को लिंक कराना भी जरूरी है। अगर आपने अभी तक Pan Card को LIC Policy के साथ लिंक नहीं किया है, तो आप इसे जीवन बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लिंक कर सकते हैं।

PAN Card Link With LIC Policy: पैन कार्ड को LIC पॉलिसी के साथ लिंक कैसे करें

एलआईसी पॉलिसी के साथ पैन कार्ड लिंक करने से पहले, आपको पॉलिसी की सूची के साथ अपना पैन कार्ड रखना होगा। साथ ही आपको यह भी देख लेना है कि आपका रजिस्टर्ड मोबाइल एक्टिव होना चाहिए क्योंकि LIC आपको एक ओटीपी भी भेजेगा।

Aadhaar Card-Pan Card Link: कैसे चेक करें कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक या नहींAadhaar Card-Pan Card Link: कैसे चेक करें कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक या नहीं

LIC पॉलिसी के साथ Pan Card को लिंक कैसे करें:

तो अगर आपकी एलआईसी पॉलिसी के साथ भी पैन कार्ड जुड़ा हुआ नहीं है, तो अप नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो करके अपनी पॉलिसी के साथ अपने पैन कार्ड को जोड़ सकते है। तो नीचे दिये गए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।

स्टेप 1: इसके लिए आपको सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट यानि https://licindia.in/ पर जाना होगा।

पैन कार्ड में नाम कैसे सही करें, जानिए Step By Step पूरा प्रोसेसपैन कार्ड में नाम कैसे सही करें, जानिए Step By Step पूरा प्रोसेस

स्टेप 2: अब आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर, "Online Services" का ऑप्शन देखने को मिलेगा, वहाँ पर जाना होगा।

स्टेप 3: "Online Services" सेक्शन में, आपको "Online PAN Registration" के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4: इस प्रकार एक बार जब आप क्लिक करते हैं तो आपको "Link You Pan To Your LIC Policies" पेज पर ले जाया जाएगा। आपको 'Proceed' के बटन पर पर क्लिक कर देना है।

इन स्टेप्स को फॉलो करें और घर बैठे पैन कार्ड बनाएं, बिल्कुल FREEइन स्टेप्स को फॉलो करें और घर बैठे पैन कार्ड बनाएं, बिल्कुल FREE

स्टेप 5: इसके बाद यहाँ आपको कई सारी डिटेल्स दर्ज करने होगी, जैसे जन्म तिथि, लिंग, ईमेल आईडी, पैन, पैन के अनुसार पूरा नाम, आधार के अनुसार मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर को दर्ज करना होगा।

स्टेप 6: ये सब भरने के बाद आपको डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करना होगा। फिर आपको जो कैप्चा कोड मिलेगा उसको भरना होगा।

स्टेप 7: अब आपको आगे "Get OTP" के बटन पर क्लिक करना होगा और ओटीपी आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर प्राप्त होगा।

स्टेप 8: फिर आप "Verify Your Details" पेज पर चले जायेंगे और जो आपको OTP मिला था उसको यहाँ दर्ज करना होगा।

ऑनलाइन Voter ID Card सही और अपडेट कैसे करेंऑनलाइन Voter ID Card सही और अपडेट कैसे करें

स्टेप 9: इसके बाद अगर आपने सब जानकारी सही से भर देते है, तो आपका पेज Link PAN With Policy - Acknowledgement पेज पर चला जाएगा।

स्टेप 10: अंत में, आपको यहाँ "Request for PAN Registration Received" का मैसेज देखने को मिलेगा। और आपका पैन कार्ड आपकी एलआईसी की पॉलिसी से जुड़ जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Linking Aadhaar Card with PAN Card is mandatory and now you also need to link Permanent Account Number (PAN Card) with your LIC policy.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X