PVC आधार कार्ड को ऑनलाइन बनाने और घर मंगवाने का बिल्कुल आसान तरीका

|
PVC आधार कार्ड को ऑनलाइन बनाने और घर मंगवाने का पूरा तरीका

साल 2020 तक आधार कार्ड का प्रिंट पॉलिविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड पर मान्य नहीं था। लेकिन अब सरकार ने इसे वैध कर दिया है। UIDAI ने इस सुविधा की जानकारी दी। अब आप आधार कार्ड की वेबसाइट से अपने लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए PVC आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं पूरी डिटेल-

PVC आधार कार्ड की खासियत

PVC आधार कार्ड, एटीएम की ही तरह होता है। जिसकी वजह से ना तो इसके खराब होने का डर है और न ही टूटने का। इसके अलावा ये कई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। आप ऑनलाइन माध्यम से ही PVC कार्ड पर आधार कार्ड को प्रिंट करा सकते हैं और सीधा इसे घर मंगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ 50 रुपए भरने होंगे। मतलब ये कि आपको जितने लोगों के लिए पीवीसी आधार कार्ड मंगवाना है और प्रति आधार कार्ड 50 रुपए का भुगतान करना होगा।

ऐसे मंगाए पीवीसी आधार कार्ड

1- PVC आधार कार्ड ऑडर करने के लिए आप https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint लिंक पर क्लिक करें।

2- साइट पर जाने के बाद 12 अंकों का आधार नंबर भरें।

3- इसके साथ ही सिक्योरिटी कोड भी डालें जो कि आपकी स्क्रीन पर ही दिखाई देगा।

4- यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें एक होगा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने और दूसरा ना होने का। आप इनमें से कोई भी एक विकल्प चुन सकते हैं।

5- यदि आप परिवार के अन्य सदस्यों के लिए पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उनका आधार नंबर और आप अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी मंगाकर ऑर्डर कर सकते हैं।

6- आधार नंबर, सिक्योरिटी कोड और ओटीपी डालने के बाद आपके आधार कार्ड की डीटेल खुल जाएगी।

7- पूरी डिटेल को चेक करें और उसके बाद ही पेमेंट करें।

8- आप यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड जैसे तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं।

9- पेमेंट के बाद रसीद डाउनलोड कर लें।

10- उस रसीद पर दिए गए 28 अंकों के सर्विस रिक्वेस्ट नंबर से आप अपने पीवीसी कार्ड को ट्रैक भी कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Till 2020, the Aadhaar card print was not valid on polyvinyl chloride (PVC) card. But now the government has legalized it. UIDAI informed us bout this facility. Now you can order PVC Aadhaar cards for the whole family, not just for yourself from the Aadhar card website. Let's know the complete detail

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X