BIGO LIVE App: कैसे चलाएं और पैसे कमाएं, जानिए सभी जानकारी

|

आजकल इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके बन गए हैं। इन तरीकों मे से एक तरीका BIGO LIVE भी है। BIGO LIVE एक सिंगापूर बेस्ड कंपनी है। इस ऐप को कुछ साल पहले लॉन्च किया गया था लेकिन अब दुनियाभर में इस ऐप ने काफी नाम कमा लिया है। भारत में भी इस ऐप को यूज़ करने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है।

BIGO LIVE App: कैसे चलाएं और पैसे कमाएं, जानिए सभी जानकारी

BIGO का क्रेज

BIGO का क्रेज

इस ऐप के जरिए यूज़र्स काफी पैसे भी कमा सकते हैं। ऐसे बहुत सारे यूज़र्स बीगो लाइव पर मौजूद हैं जो महीने में लाखों रुपए भी कमाते हैं। हालांकि कुछ ऐसे भी हैं जो एक रुपए भी नहीं कमा पाते हैं। BIGO LIVE पर हर यूज़र्स पैसा कमा ही सकता है, ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन अगर यूजर्स के अंदर कुछ खास टेलेंट है, जिससे वो अपने फॉलोवर्स को बढ़ा सकता है, उन्हें इंप्रेश कर सकता है, तो वो इस ऑनलाइन ऐप के जरिए लाखों रुपए भी कमा सकता है। आइए हम आपको इसको यूज़ करने का तरीका बताते हैं।

Bigo Live क्या है..?
 

Bigo Live क्या है..?

सबसे पहला सवाल तो यहीं है कि बीगो लाइव क्या है। बीगो लाइव एक ऐप है जिसके जरिए यूज़र्स अपने आप की लाइव ब्रॉडकास्टिंग कर सकते हैं। यूज़र्स को उस लाइव ब्रॉकास्टिंग को पूरी दुनिया के यूज़र्स देख सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप के जरिए आप किसी दूसरे बीगो यूज़र्स के साथ ऑनलाइन कई तरह के गेम्स भी खेल सकते हैं। इस तरह से यूज़र्स अपने फॉलोवर्स बढ़ाकर पैसे भी कमा सकते हैं।

Bigo Live में शुरुआत कैसे करें...?

Bigo Live में शुरुआत कैसे करें...?

इस ऐप की शुरुआत करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ई-स्टोर से Bigo Live ऐप को इंस्टॉल कर लें। इंस्टॉल करने के बाद इसमें आपको रजिस्टर करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए इसमें जीमेल आईडी और फेसबुक का ऑप्शन आएगा। आप दोनों में से किसी भी तरीके से बीगो में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के वक्त आप अपने बीगो आईडी के लिए एक आईडी पासवर्ड भी बना सकते हैं।

Bigo Live में प्रोफाइल कैसे बनाएं...?

Bigo Live में प्रोफाइल कैसे बनाएं...?

इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपनी प्रोफाइल फोटो सेट कर सकते हैं, अपना प्रोफाइल नाम डाल सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि प्रोफाइल नेम में आप अपना असली नाम ही डालें। आप अपने आपको व्यूअर्स की पहचान के लिए कोई भी नाम सेट कर सकते हैं और बाद में इसे बदल भी सकते हैं। इसके बाद इसमें आप अपने देश का नाम चुन सकते हैं। इस तरह से आप सबकुछ सेट करके अपनी प्रोफाइल को तैयार कर सकते हैं।

Bigo Live यूज़ कैसे करें...?

Bigo Live यूज़ कैसे करें...?

अपनी प्रोफाइल सेट करने के बाद आपको इसमें काफी सारे लोग दिखेंगे तो पहले से बीगो लाइव यूज़ कर रह होंगे। आप अपनी प्रोफाइल में जो भी लोकेशन सेट करेंगे, उस लोकेशन और देश के ज्यादातर यूज़र्स आपको दिखाई देंगे। आप सभी यूज़र्स का लाइव देख सकते हैं। उसे फॉलो कर सकते हैं, उनके साथ लाइव चैट कर सकते हैं। उनके साथ लाइव वीडियो या ऑडियो चैट कर सकते हैं। आप यहां दूसरे लोगों के साथ लाइव कई तरह के गेम्स भी खेल सकते हैं। आप दूसरों की लाइव को शेयर भी कर सकते हैं। आप किसी भी यूज़र्स के साथ मैसेज में बात भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- फेसबुक के इन खास सिक्योरिटी टिप्स को जरूर जानना चाहिएयह भी पढ़ें:- फेसबुक के इन खास सिक्योरिटी टिप्स को जरूर जानना चाहिए

Bigo में लाइव कैसे चालू करें

Bigo में लाइव कैसे चालू करें

इसके अलावा आप अपने फोन में इस ऐप के बीचो-बीच में नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप बीगो पर लाइव ब्रॉडकास्ट होने लगेंगे। आपकी लाइव ब्रॉडकास्टिंग दुनियाभर के यूज़र्स को दिखाई देगी। ऐसा जरूरी नहीं है कि आपका लाइव ब्रॉडकास्ट सिर्फ आपके ही बीगो फ्रेंड और फॉलोवर्स को दिखाई देगा। वो किसी को भी दिखाई दे सकता है और अगर उसे आपका लाइव अच्छा लगा तो वो आपको फॉलो कर सकता है।

Bigo Live से पैसे कैसे कमाएं

Bigo Live से पैसे कैसे कमाएं

Bigo लाइव सिर्फ लाइव ब्रॉडकास्टिंग के लिए ही नहीं है। आप अपने लाइव ब्रॉडकास्टिंग के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं। अगर आपका लाइव ब्रॉडकॉस्टिंग अच्छा होगा और उसमें आप कुछ अलग टेलेंट दिखाएंगे जोकि लोगों को पसंद आए तो लोग आपको फॉलो करेंगे। आपके लाइव को शेयर करेंगे। इसके अलावा आपको गिफ्ट्स और डायमंड्स, कॉइंस भी देंगे।

अगर आप अच्छा लाइव वीडियो ब्रॉडकास्ट करने वाले को लोग गिफ्ट्स, डायमंड्स भेजते हैं। इन गिफ्ट्स और डायमंड्स को आप बिन्स Beans में बदल सकते हैं और Beans ही आपको डॉलर्स में पैसे बनाकर देंगे। अब आप सोच रह होंगे कि ये Diamond, Beans, Coins, Gift क्या है। यूज़र्स जब बीगो लाइव यूज़ करते हैं, तो उसमें राइट बॉटम में आपको एक आइकॉन दिखाई देगा, जहां से आपने अपने प्रोफाइल को बनाया था।

Diamond, Beans, Gifts

Diamond, Beans, Gifts

उसमें क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें नीचे एक ऑप्शन Wallet का होगा। उसमें आप क्लिक करेंगे तो आपको Diamond, Beans और Coins का ऑप्शन दिखाई देगा। डायमंड वाले ऑप्शन में आपको डायमंड खरीदने का ऑप्शन मिलेगा। डायमंड की कीमत अलग-अलग होती है, जैसे आपको अभी 97 रुपए में 42 डायमंड मिलते हैं।

यह भी पढ़ें:- पुराने स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा बनाने का तरीकायह भी पढ़ें:- पुराने स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा बनाने का तरीका

इसी तरह से जितनी ज्यादा डायमंड आप खरीदना चाहेंगे उतने ज्यादा कीमत आपको देनी पड़ेगी। इसकी कीमत देने के लिए आप गूगल पे, पेटीएम, डेबिट, क्रेडिट कार्ड जैसे कई ऑप्शन वहां आपको मिल जाएंगे। इन डायमंड को खरीदकर यूज़र्स दूसरों को गिफ्ट्स देने के लिए या Beans देने के लिए रखते हैं। आपको अगर किसी का लाइव पसंद आया तो आप उसे डायमंड खरीदकर Beans, Gifts, Coins भेज सकते हैं।

Beans से बनेंगे पैसे

Beans से बनेंगे पैसे

ठीक इसी तरह जब आप लाइव ब्रॉडकास्टिंग करेंगे और आपका लाइव लोगों को पसंद आएगा तो वो भी आपको डायमंड खरीदकर Beans, Gifts, Coins भेजेंगे। उन Beans, Gifts, Coins आप जमा करके डॉलर्स में कनवर्ट कर सकते हैं। जिसे आप रिडीम करके पेटीएम या अपने बैंक अकाउंट में डलवा सकते हैं। इस तरह से आप Bigo Live से पैसे कमा सकते हैं।

आप जितना ज्यादा Beans जमा करते जाएंगे, उतने ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। आपके पास जमा Beans को आप Diamond और Rewards में बदल सकते हैं। डायमंड में बदलेंगे तो आपको किसी को गिफ्ट देने के लिए फिर से डायमंड खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी और Rewards में बदलेंगे तो आप पैसे कमा पाएंगे।

Bigo से कितने पैसे कमा सकते हैं...?

Bigo से कितने पैसे कमा सकते हैं...?

1. Rewards में बदलने के लिए आपको कम से कम 6700 Beans जमा करने होंगे।
2. आप कम से कम 6700 और ज्यादा से ज्यादा 10,50,000 यानि साढ़े दस लाख Beans एक बार में रिवार्ड में बदल सकते हैं। जिसको आप विथड्रॉ करवा पाएंगे।
3. एक बार में अगर आप 1000 डॉलर से ज्यादा Withdrawal करना चाहेंगे तो उसके लिए आपको एप्रवुल की जरूरत पड़ेगी जिसमें आपको औसतन 25-30 दिन का वक्त लगेगा।
4. इस वक्त 210 Beans का रेट 1 यूएस डॉलर के बराबर होता है, यानि भारतीय रुपए अनुसार 70 रुपए 72 पैसा।
5. इसका मतलब 6700 Beans का रेट होगा 31.09 यूएस डॉलर, यानि भारतीय रुपए अनुसार 2198.53 रुपए।
6. इसी तरह 10,50,000 Beans का रेट होगा 5000 यूएस डॉलर, यानि भारतीय रुपए अनुसार 353575.00 रुपए।
7. इसका मतलब आप एक बार में बीगो लाइव से कम से कम 2198 रुपए और अधिक से अधिक 3,53,575 रुपए तक अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं।
8. हालांकि मौजूद रेट के अनुसार 70,715 रुपए से ज्यादा निकालने के लिए आपको पर्मिशन की जरूरत होगी, जिसके लिए आपको 25-30 दिन का वक्त लग सकता है।

Coins कैसे मिलते हैं और इसका क्या करते हैं..?

Coins कैसे मिलते हैं और इसका क्या करते हैं..?

Coins लेने के लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं होती है। इसके लिए आपको बीगो के डेली टास्ट को करना पूरा करना पड़ेगा। बीगो की एक्टिविटी को एटेंड करना पड़ेगा। सरल भाषा में अगर बात करें तो आप अगर बीगो पर लगातार एक्टिव रहेंगे तो Coins मिलते जाएंगे। इन Coins से आप लोगों के लिए गिफ्ट्स खरीद सकते हैं। Coins से आप टूल्स को एक्सचेंज कर सकते हैं। Coins से आप LuckyDraw को भी एटेंड कर सकते हैं।

Bigo से पैसे कमाने के लिए टिप्स

Bigo से पैसे कमाने के लिए टिप्स

आप अपनी लाइव ब्रॉडकास्टिंग में अपनी कुछ खास टेलेंट को दिखाएं। जैसे आप डांस, सोंग, इंस्ट्रूूमेंट प्लेयिंग, कूकिंग, पेटिंग, कॉमेडी, मिमिक्री जैसे किसी भी टेलेंट को दिखा सकते हैं।

आप कुछ ऐसा दिखाएं, जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करें।

आप कोशिश करें कि विदेशी फॉलोवर्स को आपका लाइव पसंद आए और वो आपको फॉलो करें।

लाइव करने के लिए क्वालिटी वाला कैमरा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करें।

इंटरनेट कनेक्टिविटी का ख्याल रखें कि वो अच्छा रहे।

Bigo लाइव पर एक्टिव रहें। इसके लिए आप रोज कम से कम एक वीडियो तो जरूर बनाएं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nowadays there have been many ways to earn money online with the help of internet. One of these ways is Bigo Live too. The parent company of Bigo Live is YY Company of China. This app was launched a few years ago but now this app has earned a lot of name worldwide. Let us tell you how to make money from this app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X