Airtel DTH में अपने पसंदीदा चैनल्स का पैक बनाएं और टीवी देखें

|

डीटीएच प्लान की बात करें तो इस साल की शुरुआत में ट्राई ने नियमों में काफी सारे बदलाव किए थे। इन बदलावों के बाद यूज़र्स को कुछ परेशानी भी हुई थी। 2019 में बने नए नियमों के बाद किसी भी डीटीएस कनेक्शन वाले यूज़र्स अपना मनपसंद चैनल पैक खुद बना सकते हैं। हम अपने इस आर्टिकल एयरटेल डीटीएच की बात करने जा रहे हैं। हम बताएंगे कि घर बैठे अपने टीवी के जरिए आप कैसे अपना मनपसंद चैनल पैक बना सकते हैं।

Airtel DTH में अपने पसंदीदा चैनल्स का पैक बनाएं और टीवी देखें

एयरटेल डीटीएच में अपना मनपसंद टीवी चैनल पैक बनाने के लिए आपको अपने टीवी ऑन करके अपने एयरटेल कनेक्शन डिश पर चैनल नंबर 998 लगाना है। इस चैनल का नाम Airtel Make Your Pack है। इस चैनल पर आने के बाद एक नया इंटरफेस खुलेगा। इसके लिए आपको कुछ इंतजार भी करना पड़ सकता है। इस नए इंटरफेस में आपको ऊपर अपना एयरटेल कनेक्शन आईडी दिखाई देगा। उसके बाद नीचे ट्राई के कुछ नियम दिखाई देंगे। उसके नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।

एयरटेल पर अपना पसंदीदा पैक कैसे बनाएं

उस स्क्रीन पर नीचे दाईं तरफ आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला ऑप्शन Our recommendation for you होगा और दूसरा ऑप्शन Make your own plan का होगा। जिस ऑप्शन के नीचे रेड लाइन आए, आप समझें की वहीं आपका कर्सर है। आप अपने कर्सर को एयरटेल टीवी रिमोट के जरिए UP/DOWN की से ऑपरेट कर सकते हैं। आपको अपना प्लान बनाना है इसलिए आप दूसरे ऑप्शन को क्लिक करें और फिर OK कर दें।

Make Your Own Plan को सिलेक्ट करने के बाद आपके टीवी स्क्रीन पर एक नया इंटरफेस खुलेगा। इसमें आपको फिर से दो ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला ऑप्शन Broadcaster Bouquet होगा और दूसरा ऑप्शन A-La-Carte होगा। आपके रिमोट के बिल्कुल बीच में नेवीगेशन का एक बटन होता है जिससे आप ऊपर, नीचे, दाएं, बाएं जा सकते हैं। उस नेविगेशन बटन के जरिए आपको कर्सर घुमाकर अपना पसंदीदा चैनल चुनना होगा।

अपने पसंदीदा चैनल्स चुनें

A-La-Carte ऑप्शन चुनने के बाद आपको अलग-अलग टाइप के चैनलों की कैटेगरी दिखाई देंगी। इनमें Hindi Entertainment, Hindi Movies, Hindi news, English Entertainment, English Movies, English News, Sports, Devotional, Infotainment, Kids, Marathi, Tamil, Telgu, Malayalam जैसे कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इन ऑप्शन को जब आप क्लिक करेंगे तो उस कैटेगरी के सभी चैनल आपको दिखाई देंगे और हर चैनल की कीमत भी आपको दिखाई देगी।

यह भी पढ़ें:- स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल से सिर पर निकले सींग, जानिए इस ख़बर की पूरी सच्चाईयह भी पढ़ें:- स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल से सिर पर निकले सींग, जानिए इस ख़बर की पूरी सच्चाई

इन ऑप्शन में से आप अपने चैनल को सिलेक्ट करते जाएं और आपके पैक की कीमत भी आपको स्क्रीन पर दिखाई देती रहेगी। इस तरह से आप हर कैटेगरी ऑप्शन के अंदर जाकर अपने पसंदीदा चैनल की कीमत भी देख सकते हैं और उसे सिलेक्ट भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि आपके सभी पसंदीदा चैनल्स को सिलेक्ट करने के बाद आपके स्क्रीन पर उनकी कुल कीमत + टैक्स दिखाई देगा। सभी चैनल्स को चुनने के बाद आपको सब्मिट का बटन दबाना होगा।

अपनी पसंदीदा चैनल्स चुनने के बाद जब आप सब्मिट करेंगे तो आपको चैनल्स की कुल कीमत और टैक्स को जोड़कर आपके पैक की कुल मासिक कीमत दिखाई देगी। इसका मतलब अगर आपने कुल 90 चैनल्स चुनें और उनकी कुल कीमत 250 रुपए बनी जो आपके स्क्रीन पर +Taxes के साथ दिखाई दे रही थी। चैनल पैक को सब्मिट करने दे बाद आपके पैक की कुल कीमत टैक्स को जोड़कर कुछ 450 रुपए के आसपास बन जाएगी।

कुल कीमत के साथ सब्मिट करें

लिहाजा आपके 90 पसंदीदा चैनल पैक की कीमत 450 रुपए प्रति महीना बनी। आप चाहे तो अपने चैनल्स को कम करके अपनी चैनल पैक की कुल कीमत को कम भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप हर महीने अलग-अलग पैक बनाना चाहते हैं तो आप वो भी कर सकते हैं। इन एक्सट्रा पैसों में Taxes के साथ-साथ NCF यानि नेटवर्क कनेक्शन फीस भी जुड़ी रहती है।

यह भी पढ़ें:- PUBG ना खेल पाने के गम में 17 वर्षीय लड़के ने की आत्महत्यायह भी पढ़ें:- PUBG ना खेल पाने के गम में 17 वर्षीय लड़के ने की आत्महत्या

अब आपको अपने स्मार्टफोन में Bar Code Scanner App को डाउनलोड करना पड़ेगा। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपके टीवी स्क्रीन पर दिखाई दे रहे एक QR Code से स्कैन करना होगा। इसको स्कैन करने के बाद आपके फोन में सारे सिलेक्टिव कोड आ जाएंगे और नीचे एक Send SMS का ऑप्शन दिखाई देगा।

Send SMS के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सिलेक्ट किए हुए चैनल पैक की सभी डीटेल्स एयरटेल डीटीएच वालों के पास चली जाएगी और आपका अपना बनाया हुआ चैनल पैक कुछ देर में एक्टिवेट हो जाएगा। इसके बाद आप वही चैनल्स देख पाएंगे जो आपने अपने लिए चुना होगा। इस तरह से आप अपने एयरटेल डीटीएच में पसंदीदा चैनल पैक बना सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
After the new rules made in 2019, users with any DTS connection can create their favorite channel pack themselves. We are going to talk about this article airtel DTH. We will tell you how to make your favorite channel pack through your TV sitting at home.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X