फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो अब चिंता मत कीजिये, ऐसे कर सकते हैं UPI से पेमेंट

|

भारत डिजिटल पेमेंट सेगमेंट में सबसे आगे हैं। UPI यानि ​​यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) ने इस ग्रोथ को बढ़ावा दिया है। कई मामलों में कैश के माध्यम से भुगतान करने की तुलना में यह काफी आसान है। हालांकि, पेमेंट करने के लिए इसे एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन कल्पना कीजिए कि आप एक ऐसे क्षेत्र में हैं जहाँ इंटरनेट नहीं हैं और आपके पास पेमेंट करने के लिए कैश भी नहीं है। तो आप चिंता मत कीजिये क्योंकि इसके लिए हमारे पास एक तरीका है।

फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो अब चिंता मत कीजिये, ऐसे कर सकते हैं UPI से पेमेंट

आप अपने फोन के माध्यम से यूएसएसडी कोड (USSD Code) का उपयोग करके ऑफलाइन मोड में यूपीआई (UPI) का उपयोग कर सकते हैं। *99# सेवा सभी मोबाइल यूजर्स के लिए शुरू की गई थी, चाहे मॉडल कुछ भी हो और यह स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों को सपोर्ट करता है। साथ ही, UPI पेमेंट करने के लिए फ़ोन नंबर आपके बैंक अकाउंट से जुड़ा होना चाहिए।

कैसे चेक करें कि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा है या नहीं, यहाँ जानें प्रोसेसकैसे चेक करें कि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा है या नहीं, यहाँ जानें प्रोसेस

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए, यूपीआई को ज्यादा समझना कोई बड़ी बात नहीं हैं क्योंकि यूपीआई ऐप्स जैसे PhonePe, Google Pay इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, फीचर फोन यूजर्स यूपीआई का उपयोग करने के लिए *99# यूएसएसडी कोड का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही, यह फीचर इंटरनेट की समस्या का सामना कर रहे स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी उपयोगी है।

एंड्रॉइड और iPhone पर WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करना हैं, तो ये है काम की ट्रिकएंड्रॉइड और iPhone पर WhatsApp मैसेज को शेड्यूल करना हैं, तो ये है काम की ट्रिक

बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट कैसे करें

इंटरनेट न होने पर फीचर फोन या स्मार्टफोन पर यूपीआई पेमेंट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले अपने फोन पर डायलर को ओपन करें और USSD कोड *99# में कीज डालें और कॉल बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 2: आपको ऑप्शन्स की एक लिस्ट दिखाई देगी। पहला ऑप्शन है 'Send Money' इसलिए नंबर 1 टाइप करें और सेंड पर क्लिक करें।

2022 हैपी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टिकर कैसे भेजें, यहाँ जानें डिटेल्स2022 हैपी न्यू ईयर व्हाट्सएप स्टिकर कैसे भेजें, यहाँ जानें डिटेल्स

स्टेप 3: रिसीवर से आपके पास जो जानकारी है उसे चुनें जैसे कि मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी या आईएफएससी कोड या सेव किये गए बेनिफिसरी। संबंधित नंबर में Key और Send पर टैप करें।

स्टेप 4: अब, मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी (UPI ID) या आपके द्वारा चुने गए किसी अन्य डिटेल्स जैसी जानकारी दर्ज करें और Send पर टैप करें।

स्टेप 5: अब आपको अमाउंट डालना होगा और फिर Send पर क्लिक कर दें।

Aadhaar-UAN Link: आधार को यूएएन से कर लें लिंक, आज है अंतिम दिन, प्रोसेस जानेंAadhaar-UAN Link: आधार को यूएएन से कर लें लिंक, आज है अंतिम दिन, प्रोसेस जानें

स्टेप 6: अब आप कुछ भी रिमार्क लिख दीजिए।

स्टेप 7: आखिर में आपको अपना यूपीआई पिन टाइप करके पेमेंट को पूरा कर देना है।

साथ ही आप UPI USSD कोड को डिसेबल भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको डायलर को ओपन करना होगा और यूएसएसडी कोड *99# दर्ज करना होगा। लिस्ट से ऑप्शन 4 "My profile" चुनें और फिर नंबर 7 चुनें, जिसे यूपीआई से डी-रजिस्टर करना है। यूएसएसडी कोड यूपीआई पेमेंट सर्विस को डिसेबल करने के लिए अपनी पसंद की पुष्टि करें।

इस प्रकार अब अगर कभी इन्टरनेट कनेक्शन नहीं होगा तो चिंता मत करना क्योंकि इस दिये गए ट्रिक को फॉलो करके आप UPI के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं। यह ट्रिक फीचर फोन और स्मार्टफोन दोनों में अच्छे से काम करता है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
How To Make UPI Payments Without Internet

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X