Google पर ऐसे बनाएं अपना वर्चुअल विज़िटिंग कार्ड

|

अगर आप चाहते हैं कि गूगल सर्च में आपका नाम आएं तो ये खबर खास आपके लिए है। क्योंकि हम आपको नीचे इसका तरीका बताने जा रहे हैं। दरअसल, अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपने बिजनेस को पहुंचाना होता है। इसके लिए आमतौर पर बिजनेसमेन विज़िटिंग कार्ड छपवाते हैं और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच बांटकर अपने बिजनेस को ग्रो करते हैं।

अब वर्चुअल विज़िटिंग कार्ड का जमाना

अब वर्चुअल विज़िटिंग कार्ड का जमाना

अब जमाना बदल गया है। अब तो क्रिकेट के मैदान पर भी वर्चुअल फैन्स मैच देखते हैं। स्मार्टफोन की लॉन्चिंग वर्चुअली की जाती है, ऐसे में वर्चुअल विज़िटिंग कार्ड क्यों नहीं बन सकता। बिल्कुल बन सकता है। आप खुद अपने लिए एक वर्चुअल विज़िटिंग कार्ड बना सकते हैं, जिसके बाद गूगल सर्च में आपका और आपके बिजनेस का नाम आने लगेगा। असल में गूगल सर्च में नाम आने के लिए ही वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बनाया जाता है। आइए जानते हैं कि वर्चुअल विजिटिंग कार्ड कैसे बनता है।

गूगल पर ऐसे बनाएं वर्चुअल कार्ड

गूगल पर ऐसे बनाएं वर्चुअल कार्ड

स्टेप 1: बता दें कि गूगल ने सर्च रिजल्ट में वर्चुअल विजिटिंग कार्ड फीचर रोलआउट किया जा है। इसके लिए आपको गूगल क्राम ब्राउज करना होगा। वहां आपको Add Me to Search टाइप करना है।
स्टेप 2: इसके बाद आपके सामने एक लिंक आएगा, उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां आपको आपकी जीमेल आईडी पर सेट प्रोफाइल पिक्चर दिखाई देगी।
स्टेप 4: अब आपको उसमें अपनी जानकारी डालनी है। ध्यान रखें कि जिन जानकारियों को आप पब्लिकली शेयर करना चाहते हैं, सिर्फ उन्हें ही भरें।
स्टेप 5: यहां आपसे पूछा जाएगा कि आप क्या काम करते हैं, किस जगह काम करते हैं, कहां रहते हैं, आपको एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन्स आदि।
स्टेप 6: जानकारी भरने के लिए प्रीव्यू पर क्लिक करें और फिर सेव करें।
स्टेप 7: ऐसा करने के बाद लोग आपको गूगल पर सर्च कर पाएंगे।

गूगल ने इसे ‘People Cards’ का नाम दिया

गूगल ने इसे ‘People Cards’ का नाम दिया

बता दें कि गूगल वर्चुअल कार्ड को फिलहाल सिर्फ मोबाअल यूजर्स के लिए एवेलेबल कराया गया है। इसके लिए अभी सिर्फ अंग्रेजी भाषा ही इस्तेमाल होगी। गूगल ने वर्चुअल कार्ड को ‘People Cards' नाम दिया है।

टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए जुड़े रहें

टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए जुड़े रहें

टेक वर्ल्ड की ऐसी ख़बरों के साथ-साथ तमाम टिप्स और ट्रिक्स समेत स्मार्टफोन की सभी नई-पुरानी ख़बरों से हमेशा खुद को अपडेट रखने के लिए आप हमारे यानि गिज़बॉट हिंदी के साथ जुड़ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now the era has changed. Now even virtual fans watch matches on the cricket field. The launching of smartphones is done virtual, so why cannot a virtual visiting card be created. Can be made at all. You can create a virtual visiting card for yourself, after which you and your business name will appear in Google search.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X